- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 412 सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक...
Jabalpur News: 412 सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक लगने से अब अच्छे वोल्टेज के साथ लोगों को मिलेगी बिजली

Jabalpur News: विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी अपने अधिकांश एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंकों की स्थापना कर चुकी है। कंपनी के 417 सबस्टेशन में से 412 सबस्टेशन में विभिन्न क्षमताओं के कैपेसिटर बैंक क्रियाशील हैं। पुराने सबस्टेशनों में भी आवश्यकतानुसार नए कैपेसिटर बैंकों की स्थापना के साथ मौजूदा क्षमता में वृद्धि की जा रही है। एमपी ट्रांस्को के इस अभियान से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मानक वोल्टेज की गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी जिससे बिजली सिस्टम में तेजी से सुधार होगा।
9278.5 एमवीएआर की स्थापित क्षमता
वर्तमान में एमपी ट्रांसको के 220 केवी सबस्टेशनों पर 145 केवी स्तर के 32 कैपेसिटर बैंक एवं 132 केवी सबस्टेशनों पर 36 केवी स्तर के 719 कैपेसिटर बैंक क्रियाशील हैं। इस प्रकार 751 कैपेसिटर बैंकों तथा 9278.5 एमवीएआर की संयुक्त स्थापित क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करा रही है।
कैपेसिटर बैंक से ये होगा लाभ
एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों से विद्युत आपूर्ति के दौरान पॉवर ट्रांसफाॅर्मर्स पर प्रायः इंडक्टिव लोड (सिंचाई मोटरें एवं घरेलू उपकरण) होता है, जिससे वोल्टेज में कमी आती है और विद्युत गुणवत्ता प्रभावित होती है। इस समस्या के समाधान के लिए कैपेसिटर बैंक लगाए जाते हैं, जो अपने कैपेसिटिव लोड के माध्यम से उस इंडक्टिव प्रभाव को संतुलित कर देते हैं।
कैपेसिटर बैंक के क्रियाशील होने से शहरी व ग्रामीण सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अच्छे वोल्टेज के साथ गुणवत्तापूर्ण होगी। इससे बिजली सप्लाई अच्छी होने से हर तरह के उपभोक्ता को फायदा मिलेगा।
अमर कीर्ति सक्सेना, मुख्य अभियंता, एमपी ट्रांसको
Created On :   6 Oct 2025 5:56 PM IST