- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के...
Jabalpur News: पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के खाने में निकली इल्ली और घुन

Jabalpur News: राइट टाउन एमएलबी स्कूल के बगल में स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में सोमवार को जब भोजन दिया गया तो सब्जी में इल्ली निकली, इसे देखकर हड़कम्प मच गया और छात्राओं ने खाना नहीं खाया। इसकी शिकायत वार्डन से की गई लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके साथ ही दाल और चावल में लगातार घुन निकल रहे हैं इन सबके कारण छात्राएं यहां मेस का खाना नहीं खाना चाहती हैं और यही कारण है कि वे लगातार कई दिनों से नाममात्र का भोजन कर रही हैं जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। बताया जाता है कि छात्रावास में पिछले माह ही मेस शुरू की गई थी और उसके तहत छात्राओं को सुबह नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन दिया जाता है। सोमवार को दोपहर में जब सब्जी परोसी गई तो उसमें इल्ली नजर आई और छात्राएं परेशान हो गईं। कई को उल्टी होने लगी तो कुछ खुद को बीमार महसूस करने लगीं। छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजन गुणवत्ता का नहीं है और यही वजह है कि हम लोग बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं। कई छात्राएं तो भोजन करने में डरने लगी हैं।
दूर-दूर से आती हैं छात्राएं
दूर-दूर से इस छात्रावास में रहकर पढ़ने के लिए छात्राएं आती हैं। कॉलेज की छात्राओं को अच्छा भोजन मिलना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने भोजन की व्यवस्था शासकीय स्तर पर की है, जबकि पहले छात्राएं खुद ही खाना बनाती थीं। छात्राओं का कहना है कि वही व्यवस्था ठीक थी। मेस के नाम पर तो यहां कुछ भी परोस दिया जाता है।
भोजन पूरी गुणवत्ता का
भोजन में इल्ली निकलने की जानकारी मुझे नहीं है। हमारे छात्रावास में भोजन पूरी गुणवत्ता का दिया जाता है और मेन्यू का पालन किया जाता है। संडे को खीर और छोले की सब्जी भी दी जा रही है। सुबह पौष्टिक नाश्ता दिया जाता है। किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई की जाएगी।
-सबीना शान, हॉस्टल वार्डन
Created On :   7 Oct 2025 5:43 PM IST