Jabalpur News: काली फिल्म लगी कार में बैठकर घंटों बतियाते रहे युवक

काली फिल्म लगी कार में बैठकर घंटों बतियाते रहे युवक
तिलहरी स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लोगों ने देखा तो हुए आक्रोशित, तीन पत्ती चौक पर भी दौड़ती रही ऐसी ही कार

Jabalpur News: काली फिल्म लगे चारपहिया वाहन न सिर्फ सड़कों पर दौड़ते दिख रहे हैं, बल्कि ये सार्वजनिक कार्यालयों व बाजारों तक में धड़ल्ले के साथ आ व जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिवस भी हुआ जब तिलहरी स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और तीन पत्ती चौक पर लोगों ने काली फिल्म लगी दो कारों को देखा। पुलिस द्वारा कार चालकों पर कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

सिर्फ मोबाइल की रोशनी ही दिख रही थी

क्षेत्रीयजनों ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में कार क्रमांक एमपी-20-सीडी-7881 घंटों तक खड़ी रही। इस दौरान अंदर कुछ लोग मोबाइल चला रहे थे और ऐसा लग रहा था कि शायद 3-4 युवक उक्त में बैठकर बातें भी कर रहे थे। इसके बाद यहां कार्यरत कर्मचारियों को लोगों ने उक्त कार के संबंध में सूचना दी। तत्पश्चात अपने मोबाइल से फोटो लेकर उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजा और ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

तेज रफ्तार से दौड़ रही थी दूसरी कार

इसी प्रकार तीन पत्ती चौक से शास्त्री ब्रिज रोड पर भी काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-सीएम- 4735 काफी तेज गति से दौड़ रही थी। इस दौरान आसपास से गुजरने वाले लोगों की कार चालक ने कोई परवाह नहीं की। इसके अलावा बस स्टैण्ड पुलिस चौकी में मौजूद अमले द्वारा भी कार चालक पर कोई कार्रवाई नहीं होने से यहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इसके बाद उन्होंने कार की फोटो मोबाइल से ली और उसे प्रकाशन के लिए भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं

आपके आसपास कहीं ब्लैक फिल्म वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Created On :   7 Oct 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story