- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिवर्स करते ही बहकी जूडा की कार,...
रिवर्स करते ही बहकी जूडा की कार, टीआई व 3 सिपाही घायल
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को वीआईपी ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के दौरान मेडिकल ब्वॉयज हॉस्टल के पास जूडा द्वारा कार को बैक करते समय वह बहक गयी जिससे गढ़ा टीआई सहित 3 सिपाही को टक्कर लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार को मेडिकल के पास बड्डा दादा मैदान के पास से रोड शो निकाला जाना था। रोड शो शुरू होने के पहले गढ़ा टीआई ब्रजेश मिश्रा, हवलदार पुरुषोत्तम, आरक्षक पुष्पराज व अनिल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करा रहे थे। उनके द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया जा रहा था। वे जब मेडिकल ब्वॉयज हॉस्टल के पास पहुँचे तो वहाँ पर सड़क किनारे जूनियर डॉक्टर की कार खड़ी थी। उस कार को हटवाने के दौरान जूडा ने जैसे की कार को रिवर्स किया कार तेजी से बहकी और पीछे की ओर खड़े टीआई व 3 पुलिस कर्मियों को कार की टक्कर लग गयी। इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की दोपहर हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वहाँ मौजूद लोग जान बचाकर यहाँ-वहाँ भागे। इस बीच चालक ने कार पर काबू पाया और किसी तरह कार को सड़क से हटाकर किनारे किया गया।
तैनात किया गया रिजर्व बल
हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और सभी घायलों के हाल-चाल जाने, वहीं उक्त पॉइंट पर रिजर्व बल की तैनाती कराई गयी। कुछ ही देर में मौके पर पहुँची दूसरी टीम के सदस्यों द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए मोर्चा सँभाला गया।
Created On :   14 Nov 2023 11:52 PM IST