लोको पायलट की पत्नी को मिली 79 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि

लोको पायलट की पत्नी को मिली 79 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि
लोक अदालत में निपटा मामला, न्यायधीश, अधिवक्ता सहित बीमा कंपनी के अधिकारी रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के पुराना कंचनपुर निवासी रेलवे में लोको पायलट रहे धर्मेन्द्र सिंह की वर्ष 2020 में सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद आवेदिका मृतक की पत्नी करुणा सिंह की ओर से सडक़ दुर्घटना बीमा राशि के लिए क्लेम किया गया था। शनिवार को लोक अलादत के जरिए मामले का निपटारा हो गया। जहां आवेदिका पत्नी को 79 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई।



आवेदिका की ओर से अधिवक्ता रूमेश गुप्ता,रवि सिंह ने पैरवी की, जबकि बीमा कंपनी की ओर से अमिताभ भारती मीनू खंडेलवाल, स्मृति भारती,अमन जैन ने पैरवी की । इस मौके पर बीमा कंपनी की ओर से अवधेश सिंह, रोककम गायत्री, प्रखर गालव , इरफ़ान अहमद, अखिलेश जैन मौजूद रहे।

Created On :   10 Sept 2023 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story