धनवर्षा से दमका बाजार, 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

धनवर्षा से दमका बाजार, 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
धनतेरस के चलते सुबह से ही बाजारों में भीड़ नजर आई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, सराफा सहित अन्य सेक्टर्स में जमकर खरीदी हुई। व्यापारियों के मुताबिक पूरे दिन में 300 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार का अनुमान है। आम दिनों में यह कारोबार 120 से 130 करोड़ का रहता है।

धनतेरस के चलते सुबह से ही बाजारों में भीड़ नजर आई। दोपहर होते होते ऐसे हालात बने कि बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। यही हालात शाम को भी रहे। मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र बड़ा फुहारा, लार्डगंज, सराफा, कोतवाली व ओमती में दिन भर जाम के हालात रहे। इस दौरान लोगों ने बाजार में जमकर खरीददारी की। वहीं शुभ मुहूर्त में भगवान धनवंतरि का पूजन भी िकया गया।

40-45 करोड़- रियल एस्टेट पर इंवेस्ट- रियल एस्टेट सेक्टर में धनतेरस पर जमकर कारोबार हुआ। लोगों ने प्लॉट, भवन, मकान, फ्लैट आदि की बुकिंग शुभ मुहूर्त में कराई। 40 से 45 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।

80 करोड़-ज्वेलरी मार्केट चमका-

धनतेरस पर सोने-चाँदी के जेवर खरीदे गए। चाँदी के सिक्कों की डिमांड रही। चाँदी के श्रीगणेश, माता लक्ष्मी की प्रतिमाएँ भी खरीदीं गईं। कारोबारियों के मुताबिक 70 से 80 करोड़ रुपए का कारोबार किया गया।

50 से 60 करोड़: ऑटोमोबाइल्स की रफ्तार- ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी रही। ट्रक, बस, कार, बाइकों की जमकर खरीदी हुई। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भी बूम रहा। ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50 से 60 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

30-35 करोड- इलेक्ट्रॉनिक्स भी चमक- इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में टीवी और मोबाइल की सबसे जयादा बिक्री हुई। इस सेक्टर में 30 से 35 करोड़ रुपए के कारोबार रहा। इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर ने लाइटिंग सहित 2-3 करोड़ रुपए जुटाए।

नोट- आँकड़े व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक हैं।

Created On :   10 Nov 2023 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story