- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पारा 40 डिग्री पर, गर्मी की फीलिंग...
जबलपुर: पारा 40 डिग्री पर, गर्मी की फीलिंग 42 जैसी
- रात के तापमान में भी बढ़त, पश्चिमी हवा से दिन और गर्म होंगे, अब बूंँदाबाँदी नहीं
- एक्सपर्ट के अनुसार अभी किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ या कोई बारिश के लायक सिस्टम नजदीक नहीं है
- न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अप्रैल के ज्यादातर दिनों में गर्मी से जनता को राहत थी, लेकिन बीते तीन दिनों से किसी तरह का सिस्टम एक्टिव न होने की दशा में तीखी चुभन भरी गर्मी ने प्रभाव दिखाया है।
एक्सपर्ट के अनुसार अभी किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ या कोई बारिश के लायक सिस्टम नजदीक नहीं है, जिससे गर्मी से जल्द राहत नहीं मिलेगी।
यह भी संभव है कि शुष्क मौसम में गर्म हवाएँ सक्रिय होंगी। मंगलवार को शहर में बीते दिन के मुकाबले पारा भले ही एक डिग्री नीचे आकर 40 डिग्री दर्ज हुआ हो, लेकिन इसकी दोपहर के वक्त फीलिंग 42 डिग्री जैसी थी।
हवा का रुख भी साथ में पश्चिमी है, जिसमें राजस्थान की ओर से गर्म हवाएँ आ रही हैं, जिससे तपन का अहसास हो रहा है। न्यूनतम तापमान में भी इसी वजह से बढ़त है।
न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। शहर के आसपास अभी पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
Created On :   1 May 2024 4:59 PM IST