Jabalpur News: अवैध काॅलाेनियों पर नियंत्रण के साथ विकास की दिशा में भी ठोस कदम उठाने की है जरूरत

अवैध काॅलाेनियों पर नियंत्रण के साथ विकास की दिशा में भी ठोस कदम उठाने की है जरूरत
  • एसीएस ने की संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार
  • बैठक में उपस्थित विधायकों द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर बात रखी गई

Jabalpur News: नगरीय विकास एवं आवास तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी एसीएस संजय दुबे ने शुक्रवार को जबलपुर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की, इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सभी के सुझावों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान श्री दुबे ने पिछली बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के जिलेवार पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर जिलेवार कलेक्टर से विस्तृत जानकारी हासिल की।

बैठक में उपस्थित विधायकों द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर बात रखी गई, उनके शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराने कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से अवैध काॅलोनियों पर नियंत्रण करने के अलावा विकास कार्यों की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही गई। बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू व सांसद आशीष दुबे ने विकास कार्यों का जिक्र कर उसमें आने वाली समस्याओं को दूर करने कहा।

इन विषयों पर अधिकांश लोगों ने रखी बात

बैठक में अधिकांश विधायकों ने सड़क सुधार, जर्जर शाला भवनों के सुधार, प्रधानमंत्री आवास व पट्टा प्रदाय करने, धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान, धान उपार्जन की राशि दिलाने, खाद का वितरण सुनिश्चित करने, जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन व जल आपूर्ति उद्योग और निवेश प्रोत्साहन व औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार, भूमि आवंटन, नहरों के सुधार, ब्लैक स्पॉटों के सुधार, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, अवैध काॅलोनियों पर नियंत्रण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मादक पदार्थों के नियंत्रण व कचरा प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर अपने-अपने क्षेत्र में विकास के लिए आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एसीएस श्री दुबे ने स्मार्ट सिटी विकास कार्यों पर चर्चा की। बैठक में बालाघाट सांसद भारती पारधी, संभागायुक्त धनंजय सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी संपत उपाध्याय, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन केएल मीणा, निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार, जिपं सीईओ अभिषेक गहलाेत उपस्थित रहे।

विधायकों ने यह रखी बात

{पनागर विधायक सुशील तिवारी ने रैगवां में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के भूखंड का नामांतरण स्कूल के नाम से करने और अवैध काॅलोनियों के नियंत्रण सुनिश्चित करने कहा।

{कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने मोहनिया में औद्योगिक केंद्र खोलने, नयगवां, महगवां और तिलहरी में भू माफिया द्वारा शासकीय भूमि की बिक्री पर रोक लगाने व बंद सिग्नलों को चालू कराने की बात रखीं।

{मध्य विधायक अभिलाष पांडे ने यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने और ई-रिक्शा के अावागमन को नियंत्रित करने के साथ ही दीनदयाल चौक से आईटीआई तक ओवर ब्रिज बनाने की बात की।

{बरगी विधायक नीरज सिंह ने सड़क, बिजली, पानी, आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं, सीएचसी व पीएचसी में पदस्थ स्टाफ को लेकर अपनी बात कही।

{सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने प्रधानमंत्री आवास, समितियों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जनता को राहत दिलाने कहा।

Created On :   20 Sept 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story