Jabalpur News: अभी तो शुरुआत है..जबलपुर को विकास में बहुत आगे ले जाना है

अभी तो शुरुआत है..जबलपुर को विकास में बहुत आगे ले जाना है
  • लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नागरिक अभिनंदन समारोह में किया वादा
  • नगर निगम सहित 100 से अधिक संस्थाओं ने किया सम्मान

Jabalpur News: आने वाले समय में जबलपुर और तेजी के साथ विकास की राह में आगे निकलेगा, अभी तो यह शुरुआत है आगे और भी विकास के कार्य जनता को समर्पित किए जाएंगे। जिसमें मां नर्मदा के तटों को सुन्दर और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछेगा। जबलपुर से भोपाल तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने वाला है, जिससे जबलपुर से भोपाल की दूरी 3 घंटे और इंदौर की दूरी 4.5 घंटे में पूरी होगी।

जबलपुर से प्रयागराज और अंबिकापुर के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। वहीं 100 करोड़ से रानी दुर्गावती का संग्रहालय बनने वाला है। ठाकुरताल से शैलपर्ण उद्यान तक मदन महल की पहाड़ियों पर जू कम टाइगर सफारी की सौगात मिलेगी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यह विश्वास शहर की जनता को मानस भवन में आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में दिलाया।

इसके पूर्व नगर निगम सहित शहर की 100 संस्थाओं ने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर, रिंग रोड, अत्याधुनिक एयरपोर्ट, ब्रॉडगेज, आईटी पार्क सहित अन्य सौगात दिलाने के लिए मंत्री श्री सिंह का नागरिक अभिनंदन किया। शहर के संतगणों ने भी आशीर्वाद दिया।

शहर का ऋण उतारने का करूंगा प्रयास

अभिनंदन समारोह में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के संयोजन में जो अभिनन्दन हुआ है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निगमाध्यक्ष रिकुंज विज और पार्षदों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं जबलपुर की जनता का ऋणी हूं और इस ऋण को उतारने की दिशा में मेरा हर कदम आगे बढ़ रहा है। जबलपुर की जनता का मैं ऋण उतारने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि शहर में दो स्थानों पर रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेगा। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में जबलपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

पहले शहर के साथ हुआ अन्याय

श्री सिंह ने कहा कि कालांतर में जबलपुर के साथ अन्याय हुआ। हम पिछड़ गए। संस्कारधानी की जनता के आशीर्वाद से मैं लोकसभा पहुंचा। उसके बाद जबलपुर की कनेक्टिविटी, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर और आईटी के क्षेत्र में शहर को आगे लाने का प्रयास किया। इससे ब्रॉडगेज के साथ इटारसी से कटनी तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हुआ। आईटी पार्क बना। एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बन पाया। अब देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड बनने जा रही है।

राष्ट्रीय स्तर पर संस्कारधानी को दिलाई पहचान

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर न केवल पहचान दिलाई है, बल्कि विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से संस्कारधानी के नागरिकों को फ्लाईओवर, रिंग रोड, रेलवे की सुविधा में विस्तारीकरण, व्यवस्थित एयरपोर्ट के साथ-साथ अनेकों सौगातें प्रदान कर महानगर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। आज ऐसे विकास पुरुष और शहर के लिए समर्पित सच्चे जनसेवक का अभिनंदन कर हम सब प्रफुल्लित हैं। अभिनंदन समारोह का शुभारंभ बैंड-बाजे एवं आतिशबाजी कर किया गया।

महाकौशल चैम्बर ने लड्डुओं से तौला

मंत्री श्री सिंह के नागरिक अभिनंदन में महाकौशल चैम्बर द्वारा उन्हें लड्डुओं से तौला गया। इसी के साथ सभी संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इन्दू, डॉ. अभिलाष पाण्डेय, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, वरिष्ठ पदािधकारी अखिलेश जैन के साथ एमआईसी सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, अंशुल राघवेन्द्र यादव, रजनी कैलाश साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Created On :   20 Sept 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story