Jabalpur News: वाहन रोकने को लेकर पूर्व महापौर और सिपाही के बीच झड़प, जमकर हुआ हंगामा

वाहन रोकने को लेकर पूर्व महापौर और सिपाही के बीच झड़प, जमकर हुआ हंगामा
  • बल्देवबाग चौक की घटना, आक्रोशित भाजपाइयों ने की कार्रवाई की मांग
  • बल्देवबाग चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूर्व महापौर का सिपाही से विवाद हो गया।

Jabalpur News: बल्देवबाग चौक पर गुरुवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और पूर्व महापौर प्रभात साहू के बीच झड़प हो गई। विवाद के तूल पकड़ने पर झूमाझपटी के चलते वायरलेस सेट लगने से प्रभात साहू जख्मी हो गए। घटनाक्रम के चलते भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। हंगामा होने की सूचना पर आसपास के कई थानों का बल व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों द्वारा कर्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार बल्देवबाग चौक पर ट्रैफिक का फिक्स पाॅइंट बनाया गया है। यहां पर मालवीय चौक ट्रैफिक थाने का अमला तैनात रहता है। गुरुवार की शाम ट्रैफिक अमले द्वारा दो-पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पूर्व महापौर अपनी मोपेड लेकर वहां से निकले, वे फोन पर बात कर रहे थे। उन्हें पाॅइंट पर तैनात सिपाही ने रोका और वाहन किनारे खड़ा करने कहा, सिपाही की बात सुनकर श्री साहू ने अपना परिचय दिया लेकिन सिपाही कुछ सुनने तैयार नहीं हुआ।

कहासुनी फिर झूमाझपटी- वाहन रोकने वाले सिपाही व पूर्व महापौर के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया और नौबत झूमाझपटी की शुरू हो गई। विवाद होता देख वहां मौजूद अधिकारियों व जवानों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया व जिस सिपाही से विवाद हुआ, तत्काल उसे वहां से हटाया गया।

समर्थकों की भीड़ जमा हुई- जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में श्री साहू के समर्थक पहुंचे और चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व मंत्री शरद जैन आदि भाजपा नेता भी पहुंचे। हंगामे के चलते भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सिपाही को हटाने की मांग की। चौराहे पर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन चला। उधर ट्रैफिक एएसपी अंजना तिवारी, कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव, ट्रैफिक डीएसपी संतोष शुक्ला मौके पर पहुंचे और भाजपाइयों से चर्चा की, वहीं देर रात एसपी सम्पत उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे।

बल्देवबाग चौराहे पर चेकिंग के दौरान पूर्व महापौर का सिपाही से विवाद हो गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हुआ।

- संतोष शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक-

Created On :   19 Sept 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story