वाॅकिंग करने वालों पर आए दिन हमला कर रहे हैं बंदर

मिन्नतों के बाद भी बंदरों को गिरफ्त में लेने कोई टीम नहीं बुलाई गई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा की बस्तियों में बंदरों की उत्पाती टोली सुबह के वक्त सैर पर निकलने वाले बुजुर्गों पर भी हमला कर रही है। विगत दिवस गुलौआ ताल के वाॅकिंग जोन में दो बुजुर्गों के ऊपर अचानक बंदरों ने हमला िकया और हाथ में नोचकर घायल कर दिया। सुबह के वक्त इस तालाब के किनारे की ओर जो पेड़ लगे हैं उनमें बंदर अपना ठिकाना बना लेते हैं और निकलने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं। जो व्यक्ति इन बंदरों के करीब से गुजरता है वह सोचता है कि इनके ऊपर ध्यान न देने पर ये हमलावर नहीं होंगे लेकिन ऐसा नहीं है कई बारी सीधे जाते हुये लोगों पर ये अचानक हमला करते हैं जिससे बचना मुश्किल होता है। सुबह के वक्त गौतम मढ़िया, गुलौआताल के करीब कई बुजुर्गों को ये उत्पाती बंदर घायल कर चुके हैं। तालाब में वाॅकिंग करने वाले लोगों का कहना है कि जल्द ही इनको पिंजरों में कैद कराना चाहिए।

Created On :   11 Dec 2023 3:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story