Jabalpur News: नौंवीं पास युवक खुद को बता रहा था एसपी, दी धौंस

नौंवीं पास युवक खुद को बता रहा था एसपी, दी धौंस
कासगंज में पकड़ा गया पाटन निवासी आरोपी

Jabalpur news । पाटन थाना क्षेत्र स्थित थापक मोहल्ला में रहने वाला कक्षा 9वीं पास युवक खुद को यूपी के कासगंज जिले का एसपी बताकर लोगों को आॅनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। जालसाज ने गूगल से कासगंज जिले के एसपी अंकित शर्मा की फोटो निकाली और उस फोटाे को अपने वाॅट्सएप पर लगाकर लोगों को धमकाते हुए वसूली कर रहा था। इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को कासगंज रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। पूछताछ के बाद जबलपुर पुलिस को जालसाज के पकड़े जाने की सूचना भेजी गई है।

पुलिस के अनुसार थापक मोहल्ला निवासी संकेत यादव एक मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था। आर्थिक तंगी के चलते उसने ठगी का प्लान बनाया और फिर गूगल से खोजकर कासगंज एसपी की फोटो निकालकर अपने वॉट्सएप नंबर पर लगा ली। इसके बाद कई लोगों को फोन किया और रुपए ऐंठे। ऐसी ही कई और वारदातों में उसने बदायूं और आगरा के लोगों को भी निशाना बनाया। ठगी का शिकार लोगों द्वारा यूपी पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की गई। उसके बाद वहां की पुलिस सक्रिय हुई और जालसाज को यूपी बुलाया और कासगंज रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   15 July 2025 11:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story