- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तैनात रही पुलिस, एसपी ने लिया...
तैनात रही पुलिस, एसपी ने लिया हालातों का जायजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। होली पर्व के दौरान शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान रविवार की सुबह से ही सड़कों पर पुलिस जवान तैनात रहे और गली-कूचों में भी पुलिस वाहनों ने गश्त कर हालातों का जायजा लिया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाई गई व्यवस्थाओं को करीब जाकर देखा।
पुलिस के अनुसार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शहरी इलाकों में 130 फिक्स प्वॉइंट्स, 16 स्ट्राइकिंग रिजर्व प्वॉइंट्स एवं सड़कों पर स्पीड कंट्रोल के लिए 22 ब्रीथ एनालाइजर के अलावा स्टॉपर प्वॉइंट्स लगाए गए। इसके साथ ही 66 अतिरिक्त पेट्रोलिंग मोबाइल, टीआई मोबाइल एवं चीता पेट्रोलिंग भी गली-मोहल्लों में पहुँचकर शांति व्यवस्थाओं का जायजा लेती रही। इसी प्रकार देहात थाना क्षेत्रों में 62 अतिरिक्त मोबाइल लगाकर संवेनदशील ग्रामों एवं स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाए गए। पुलिस की मानें तो होली के दौरान 45 एफआरवी वाहनों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा जिला पुलिस बल के लगभग 2000 अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा एसएसबी की 53वीं बटालियन की 1 कम्पनी और एसटीएफ की 1 कम्पनी को कन्ट्रोल रूम में रिजर्व रखा गया है। होलिका दहन के पूर्व एसपी ने नौदराब्रिज, ओमती, हनुमानताल, सिविल लाइन एवं गोरखपुर थाना क्षेत्रों में पहुँचकर पुलिस जवानों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
Created On :   24 March 2024 11:05 PM IST