प्रदेश में प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम, मोदीमय रहे संस्कारधानी

पुलिस प्रशासन भी लगा सुरक्षा व्यवस्था में, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 7 अप्रैल को जबलपुर आगमन हो रहा है। हमारे लिए गौरव की बात है कि यह रोड शो मध्य प्रदेश का पहला कार्यक्रम है। सभी की इसमें भागीदारी हो, सामाजिक संस्थाओं की भूमिका हो, पूरा माहौल मोदीमय हो।

यह बात रोड शो मार्ग के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। रोड शो का अवसर जबलपुर संस्कारधानी को मिला है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी से ही ऐसा प्रतीत होता है कि सारा वातावरण मोदीमय है। प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी कर रहा है। उत्साह का वातावरण बन रहा है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भगत सिंह चौक कटंगा से आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन तक निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई। जिसमें वे मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा, प्रदेश के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी तैयारियों में जुट जाएँ। इस दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, सुमित्रा बाल्मीक, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, शरद जैन, सदानंद गोडबोले, आशा गोंटिया, अरविंद पाठक, सुधांशु गुप्ता, राहुल जैन, मुजम्मिल अली आदि की उपस्थिति रही।

उत्तर विस की बैठक- पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उत्तर मध्य विधानसभा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा. पांडे की उपस्थिति में हुई।

पीएम के आगमन के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 7 अप्रैल को प्रस्तावित कटंगा से छोटी लाइन फाटक तक रोड शो के दौरान कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे। पुलिस के अनुसार इस दिन शहरवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए कार्यक्रम के दौरान प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबं?धित रहेगा। इसके साथ ही रोड-शो मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन को घुसने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री के डुमना एयरपोर्ट से रवाना होने और कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के अलावा पुन: डुमना एयरपोर्ट तक पहुँचने की अवधि में उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और आवागमन प्रतिबं?धित रहेगा। डुमना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से कटंगा पहुँचेंगे। इस दौरान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप तैनात रहेगा और बिना अनुमति या पास के कोई भी व्यक्ति वहाँ तक नहीं जा सकेगा।

Created On :   5 April 2024 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story