- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 दुकानों में दबिश, खाद और...
6 दुकानों में दबिश, खाद और कीटनाशकों के सैम्पल भेजे लैब
डिजिटल डेस्क जबलपुर। किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद और कीटनाशक मिले इसके लिए कृषि अधिकारियों ने पाटन विकास खंड के अंतर्गत आने वाली करीब आधा दर्जन दुकानों की आकस्मिक जाँच की। इस दौरान इन दुकानों में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट ही नहीं पाया गया जिसके बिना कृषि सामग्री का विक्रय नहीं िकया जा सकता है। वहीं इन दुकानों में बिक रही खाद और कीटनाशकों के भी सैम्पल लिए गए जिन्हें जाँच हेतु लैब भेजा जा रहा है। फौरी कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों से खाद और कीटनाशकों का विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी कृषि पाटन डॉ. इन्दिरा त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव द्वारा पाटन विकास खंड के आदान विक्रेताओं माँ जगदंबा कृषि केन्द्र टिमरी, मंगल ट्रेडर्स टिमरी, खुशी कृषि केन्द्र बेनीखेड़ा, श्री नर्मदा कृषि केन्द्र उजरोड, राहुल ट्रेडर्स नुनसर और मोहित ट्रेडर्स नुनसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा भंडारित आदान सामग्रियों के दस्तावेजों की जाँच की गई। जाँच में बिना प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के आदान सामग्री विक्रय किए जाने के कारण, कारण बताओ नोटिस एवं आदान सामग्री की बिक्री में प्रतिबंध लगाया गया। संतोषजनक उत्तर नहीं पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। साथ ही क्वालिटी की जाँच हेतु खाद एवं कीटनाशकों के नमूने भी एकत्र करवाए गए जिन्हें परीक्षण हेतु लैब में भेजा जाएगा ताकि गुणवत्ता की जाँच हो सके।
किसानों को दी समझाइश
निरीक्षण के दौरान कृषक धर्मेन्द्र दुबे आगासोद, धर्मेन्द्र पटेल, दीपक पटेल, मुकेष पटेल हटेपुर को बिना बिल के आदान सामग्री ले जाता देख अनुविभागीय अधिकारी डॉ. इन्दिरा त्रिपाठी ने समझाइश दी कि आदान विक्रेताओं से विधिवत बिल लें एवं विक्रेता को बिल ना देने पर दुकानदारों पर नाराजगी व्यक्त की गई।
2 लाख 38 हजार हेक्टेयर है कृषि रकबा
जिले में लगभग 2.38 लाख हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बोनी की जाती है। इसमें लगभग 1.75 लाख हेक्टेयर धान, 30 हजार हेक्टेयर मक्का, 10 हजार हेक्टेयर अरहर, 15 हजार हेक्टेयर मूँग, उड़द, 1 हजार हेक्टेयर सोयाबीन और लगभग 8 हजार हेक्टेयर में कोदो-कुटकी की फसल ली जाती है।
Created On :   14 May 2024 11:06 PM IST