Jabalpur News: रज्जाक गैंग का कारनामा: कौड़ियों के दाम पर खरीदी सैकड़ों एकड़ बेशकीमती जमीन

रज्जाक गैंग का कारनामा: कौड़ियों के दाम पर खरीदी सैकड़ों एकड़ बेशकीमती जमीन
गिरफ्तार चारांे आरोपियों से की गई पूछताछ में हुआ खुलासा

Jabalpur News । हत्या के प्रयास व अवैध हथियारोंं का जखीरा बरामद होने के मामले में जेल में बंद अब्दुल रज्जाक के बेटे, भाई व भतीजों को 10 जुलाई को पुलिस ने पेंच स्थित आलिव रिसोर्ट से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि रज्जाक उसके रिश्तेदार व करीबियों ने सैकड़ों एकड़ जमीन कौड़ियों के दाम पर ली। वहीं कुछ जमीन मालिकों को डरा धमकाकर जमीन अपने नाम करा ली और उन्हें कुछ नहीं दिया। जांच टीम द्वारा की गई पूछताछ में यह बात भी उजागर हुई कि जितने भी विवादित मामले रज्जाक के पास पहुंचे, उसके िरश्तेदार व करीबी उन मामलों को निपटाते थे। इनमें से अधिकांश मामले जमीनों से जुड़ा होना बताया गया। इस तरह सैकड़ों एकड़ जमीन पर रज्जाक गैंग का कब्जा है। पुलिस द्वारा उक्त जमीनों व उससे जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

आरोपियों की कोर्ट में पेशी अाज

पुलिस द्वारा 50 हजार के फरार आरोपी रज्जाक के भाई मेहमूद, बेटे सरफराज, भतीजे सज्जाद व अजहर को 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों को सोमवार तक रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान आरोपियाें के घर से पिस्टल, कारतूस व जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे। पुलिस द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दुबई में फरारी काट रहा सरताज

फरार आरोपी सरताज के संबंध मंे पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा उसके दुबई में होने की जानकारी दी गई। वहीं बताया गया कि फरारी के दौरान सरजात दुबर्इ से दूसरे देशाें में आता जाता है। उसने दुबई में घर ले लिया है और उसके पास ही कई फरार रिश्तेदार व करीबी फरारी काट रहे हैं।

Created On :   14 July 2025 11:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story