संभागीय कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ रीडर को रिश्वत लेते दबोचा

लोकायुक्त ने की कार्रवाई, स्टे ऑर्डर जारी करने माँगी बीस हजार की रिश्वत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन स्थित संभागीय कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त के रीडर महेंद्र कुमार मिश्रा को स्टे ऑर्डर जारी करने के एवज में बीस हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने दबोच लिया। स्टे ऑर्डर जारी करने के लिए प्रार्थी से 25 हजार की डिमांड की और 20 हजार में सौदा तय हुआ। मंगलवार को ऑफिस खुलते ही प्रार्थी रिश्वत की रकम लेकर पहुँचा। जैसे ही रीडर ने रिश्वत की रकम ली उसे पकड़ लिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ा छोटी बजरिया निवासी अभिषेक पाठक के बड़े भाई अजय पाठक का चौकीताल भड़पुरा में मकान है। इस मकान के बेदखली के आदेश एसडीएम जबलपुर कार्यालय से जारी किए गए थे। इस मामले में स्टे के लिए कमिश्नर कार्यालय में अपील की गई। प्रकरण में स्टे देने के लिए कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त के रीडर महेंद्र कुमार मिश्रा ने अभिषेक पाठक से 25 हजार की रिश्वत माँगी, फिर 20 हजार में सौदा तय हुआ। रिश्वत माँगे जाने की शिकायत अभिषेक पाठक द्वारा लोकायुक्त संगठन से की गई। मंगलवार की सुबह अभिषेक ने जैसे ही कार्यालय पहुँचकर संभागीय उपायुक्त के रीडर को रिश्वत की रकम दी पीछे से लोकायुक्त टीम ने पहुँचकर रीडर को दबोचकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   1 Aug 2023 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story