- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सराफा व्यापारी की कार से साढ़े 6...
सराफा व्यापारी की कार से साढ़े 6 लाख बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विस चुनाव के मद््देनजर पाटन थाना क्षेत्र में ग्राम वासन में लगाए गए अंतरजिला चेक-पोस्ट पर रविवार को एसएसटी ने एक कार को रोककर तलाशी लेते हुए उसमें रखे साढ़े 6 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। कार हटा के सराफा व्यापारी की बताई जा रही है जो कि शहर आ रहा था। पूछताछ में व्यापारी द्वारा कार में मिली रकम के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार पाटन के ग्राम वासन में अंतर जिला चेक-पोस्ट लगाया गया है। इस चेक-पोस्ट से आने-जाने वाले वाहनों की जाँच की जा रही है। रविवार की सुबह चेक-पोस्ट पर प्रभारी हीरालाल असाटी और उनकी टीम ने दमोह से जबलपुर की ओर आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 0245 को रोका। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम हटा दमोह निवासी रिषीकांत सराफ बताया। इस बीच टीम ने कार की तलाशी ली तो 5-5 सौ के नोट की गड्डियाँ कुल रकम साढ़े 6 लाख रुपए रखी हुई मिली। व्यापारी से जब इस रकम के संबंध में जानकारी माँगी गई तो उसके द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाने पर उक्त रकम जब्त की गई है जो कि जिला कोषालय में जमा कराई जाएगी।
Created On :   29 Oct 2023 11:09 PM IST