सना खान हत्याकांड: कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से भी नागपुर में होगी पूछताछ

सना खान हत्याकांड: कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से भी नागपुर में होगी पूछताछ
सभी को अदालत में पेश कर तीसरी बार रिमांड बढ़ाई गई

डिजिटल डेस्क नागपुर/ जबलपुर। भाजपा नेता सना खान हत्या प्रकरण में गंभीर मोड़ आ गया है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को पूछताछ के लिए नागपुर पुलिस ने बुलाया है। उधर मंगलवार को एक और आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार िकया। अब इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। सभी को अदालत में पेश कर तीसरी बार रिमांड बढ़ाई गई है।

पुलिस के नोटिस का दिया जवाब

पुलिस के अनुसार पूछताछ में नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक संजय शर्मा का नाम सामने आया है। वह पहले भाजपा में थे। विधायक के प्रकरण में लिप्त मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू से संबंध हैं। पुलिस को िमली कॉल डिटेल्स से यह खुलासा हुआ है। भाजपा नेता सना खान की हत्या के पूर्व और हत्या के बाद विधायक शर्मा की पप्पू से कई बार बात हुई है, इसलिए मानकापुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए नागपुर बुलाया है। विधायक ने नोटिस का जवाब देते हुए पूछताछ के लिए आने के िलए हामी भरी है, लेकिन िकसी कारणवश नहीं आ पाए, तो वकील के जरिए अपना पक्ष रखने की बात कही है। इस मामले में विधायक श्री शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

पहले पुत्र, फिर पिता गिरफ्तार

उधर, मंगलवार को इस प्रकरण में एक और आरोपी जबलपुर निवासी रेत माफिया रविशंकर यादव को िगरफ्तार िकया गया, क्योंकि उसे हत्या के बारे में पता था, लेकिन उसने यह जानकारी पुलिस से छुपाई। वह पूर्व में गिरफ्तार आरोपी धर्मेद्र यादव का पिता है। अब रविशंकर की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पाँच हो गई है।

आरोपियों की तीसरी बार रिमांड अवधि बढ़ी

पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 25 अगस्त तक की रिमांड पर लिया गया है। पप्पू, राजेश और धर्मेंद्र की तीसरी बार रिमांड अवधि बढ़ी है। इस प्रकरण को लेकर जबलपुर और नागपुर के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। सना और पप्पू के दोनों शहरों के िमत्रों से पुलिस की पूछताछ जारी है। उनमें से कुछ लोग भाजपा से जुड़े हैं, तो कुछ लोगों के पप्पू के साथ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका है।

धोखे से बनाता था वीडियो

जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी पति अमित उर्फ पप्पू धोखे से सना के वीडियो बनाता था, फिर ब्लैकमेलिंग करता था। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उसके शिकार कौन-कौन हुए हैं। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र, मप्र और उत्तर प्रदेश के कई नामी लोगों को ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी उजागर हुई, इस आधार पर नागपुर पुलिस की एक टीम को जाँच के लिए बनारस भेजा गया है।

आधा सैकड़ा से अधिक वीडियो

पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गये आरोपी पति अमित के साथी कमलेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने सना के दो मोबाइल नदी में फेंक दिए थे और एक मोबाइल किसी मंदिर के पास छिपा दिया था। उस मोबाइल में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के वीडियो होना बताया गया है।

Created On :   22 Aug 2023 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story