- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सतना हाफ मैराथन में दिखी जोश और...
सतना हाफ मैराथन में दिखी जोश और जुनून की रफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार को आयोजित सतना हाफ मैराथन दौड़ में देश के कई राज्यों के महिला-पुरूष धावकों ने दौड़ में हिस्सा लिया और अपने जोश और जुनून का परिचय दिया। सतना हाफ मैराथन 2023 का आयोजन इसबार शासकीय व्यंक्ट क्रमांक 1 के ग्राउंड में आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार शहर में इसका चौथा बड़ा अयोजन किया गया जिसमें पूरे देश से महिला-पुरूष धावक आकर शामिल हुए। सतना हाफ मैराथन में 26 राज्यों के 3 हजार 139 प्रतिभागी धावकों में गजब का जज्बा देखने को मिला। दौड़ 3 कटेगरी में की गई, रेस सिविल लाइन चौक, सर्किट हाउस, सेमरिया चौराहा, उतैली होते हुए कृपालपुर गेट से वापस शासकीय व्यंक्ट क्रमांक 1 के ग्राउंड में पहुंची जहां पर विनर प्रतिभागियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। इस मौके पर डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।
अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी
शासकीय व्यंक्ट क्रमांक 1 के ग्राउंड में सुबह 6:30 पर हाफ मैराथन के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले प्रतिभागियों में जोश भरने के लिए देशभक्ति गीतों के साथ वार्म-अप कराया गया ताकि उन्हें दौड़ में एनर्जी मिले। तीनों कटेगरी में होने वाली रेस के प्रतिभागियों को तीन रंगों (राष्ट्रीय ध्वज) से सजाया गया था, करीब डेढ़ घंटे तक शहर की प्रमुख सडक़ें रंग-बिरंगी नजर आती रही। वहीं देशभर से आए धावकों ने इसमें हिस्सा लेकर इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना दिया इस मौके पर इनका जोश और जुनून देखते ही बन रहा था। दौड़ पर नजर रखने के लिए गो क्रोन कैमरे का उपयोग किया गया है। साथ ही दर्शकों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दौड़ का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
जोश और जुनून की रेस
हाफ मैराथन में शामिल प्रतिभागियों का जोश गजब का रहा है। सुबह से दौड़ में हिस्सा लेने के लिए यहां बड़ी संख्या में प्रतिभागी नजर आए और यहां पर देशभक्ति गीतों में फुल एंज्वाय करते हुए रेस के लिए धावक अपने आपको तैयार करते दिखे।
अतिथियों ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह
मैराथन की ब्रांड एंबेसडर डॉ. सुनीता गोदारा एशियन चैम्पियनशिप विजेता, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, अभिनेता युवराज कुमार, न्यास के अध्यक्ष डां. राकेश मिश्रा, पुष्पेंद्र पाठक, सतीश सुखेजा, डां राजेश सर्वज्ञ, संजय अग्रवाल, मधू अग्रवाल, अनंत सोनी, मणीकांत महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने धावकों का उत्साह बढ़ाया।
Created On :   3 Sept 2023 10:37 PM IST