- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ढोल के साथ मिला रहे कदम, कच्छ...
ढोल के साथ मिला रहे कदम, कच्छ मूवमेंट भी होगा खास
जबलपुर। परंपराओं के रंगों से सराबोर माहौल में एक बार फिर कदम थिरकने लगे हैं। मुस्कुराते चेहरों के साथ भास्कर गरबा के स्टेप्स में जुड़ी न्यू स्टाइल इस बार हर किसी को आकर्षित कर रही है। कुछ ऐसा ही नजारा है दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 का, जहाँ पुराने प्रतिभागियों के साथ नए भी उत्साह के साथ झूम रहे हैं। कदम से कदम मिलाते हुए ढोल की आवाज़ के साथ एक ताली, दो ताली की प्रैक्टिस कर रहे हैं। बस सभी को अब इंतजार है मुख्य गरबा समारोह का, जहाँ वे शानदार परिधानों के साथ गरबा करेंगे।
गरबा का उत्साह चारों ओर है
इस बार गरबा महोत्सव में भास्कर गरबा स्टेप्स के साथ डांडिया स्टेप्स, सूरती मूवमेंट, कच्छ मूवमेंट, सिग्नेचर स्टेप्स खास होने वाले हैं। रंग मिलन ग्रुप के जतिन जैसर ने बताया कि सूरती स्टेप्स में हैंड मूवमेंट ज्यादा होगा। इसमें बॉडी में एक अलग ही लचक आती है। इस बार पद््मावती के न्यू सॉन्ग पर घूमर होगा।
नए प्रतिभागी समझ रहे
जिन प्रतिभागियों ने भास्कर गरबा पहली बार ज्वॉइन किया है, वे गुजरात की पारंपरिक स्टाइल को समझ रहे हैं। वहीं कलाकारों के साथ पुराने प्रतिभागी उनकी मदद कर रहे हैं, ताकि वे आसानी से गरबा में कदम थिरका सकें।
डाखला की प्रैक्टिस होगी
गरबा वर्कशॉप में कुछ दिनों बाद डाखला डांस की प्रैक्टिस करवाई जाएगी। वर्कशॉप में आज ढोल की थाप पर स्टेप्स पर प्रैक्टिस करवाई गई। बेसिक स्टेप्स पर प्रतिभागियों ने अभ्यास किया। ढोल के साथ तीन ताली की प्रैक्टिस भी होगी। 2 दिन के बाद गुजराती गानों पर गरबा की प्रैक्टिस करेंगे।
Created On :   1 Oct 2023 11:25 PM IST