- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीएससी नर्सिंग कोर्स-ट्रेनिंग पास...
Jabalpur News: बीएससी नर्सिंग कोर्स-ट्रेनिंग पास कर चुकीं छात्राओं को शीघ्र िमले नियुक्ति
Jabalpur News । बीएससी नर्सिंग पास करने के बाद 4 साल तक नर्सिंग कोर्स करने के बाद भी छात्राओं को अब तक िनयुक्ति क्यों नहीं दी जा रही। इस मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष िवजय रजक ने आरोप लगाया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018-19 बीएससी नर्सिंग कोर्स में व्यापम द्वारा सिलेक्ट होकर छात्राओं ने एडमिशन लिया था, जिन्होंने 2022-23 में अपने चार वर्ष पूर्ण करते हुए नर्सिंग कोर्स की परीक्षा-ट्रेनिंग पास कर ली है। नियम अनुसार इन सभी छात्राओं को 4 वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद अस्पताल में ही शासकीय सेवा करने का अवसर मिलना था, जिसके लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा इनसे 4 वर्ष की परीक्षा-ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अस्पताल में ही सेवा देने हेतु वचनबद्ध रहने का 2 लाख रुपए का बॉण्ड भी साइन कराया गया था, लेकिन दो वर्ष से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी हॉस्पिटल द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया। ज्ञापन सौंपते समय कौशल यादव, करन तामसेतवार, संजना प्रजापति, प्रीति मिश्रा, श्रद्धा शुक्ला, किरन बेरावी, सपना ककोरिया, निशा प्रसाद, शुभम रजक, राहुल बघेल व अन्य मौजूद रहे।
Created On :   30 July 2025 11:11 PM IST