Jabalpur News: शिक्षक बच्चों को गाइड से पढ़ाना करें बंद - डीईओ सोनी

शिक्षक बच्चों को गाइड से पढ़ाना करें बंद - डीईओ सोनी
मझौली विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण,2प्राचार्य एवं 2शिक्षकों को नोटिस

Jabalpur News। जिले की शिक्षा में गुणात्मकता लाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। आज डीईओ श्री सोनी के द्वारा मझौली विकासखंड के शास उमावि बरगी बडखेरा, शासउमावि पौंडा,शासकीय कन्या उमावि मझौली तथा सीएम राइस विद्यालय मझौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मझौली बी ई ओ सहायक संचालक अतुल चौधरी भी साथ में थे।





शाउमवि बरगी बडखेरा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षकों के द्वारा प्रभावी ढंग से पढ़ाया नहीं जा रहा है,जिससे बच्चों को पढ़ाई में रुचि कम होती है। डीईओ श्री सोनी ने बताया कि शिक्षकों बच्चों को महत्वपूर्ण प्रश्न बताए,रिवीजन को व्यवस्थित किया जाए।

शाउमवि पौड़ा में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बच्चों को गृहकार्य कम दिया जा रहा ,बच्चों को कॉपियां विधिवत चेक नहीं पाई गई।कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता देखी गई। स्कूल में गाइड का प्रयोग किया जा रहा है।

शास कन्या उमावि मझौली के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षकों के द्वारा बच्चों को होम वर्क नहीं दिया जा रहा है,शिक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा विषय अंग्रेजी के द्वारा डेली डायरी में गृह कार्य देना लिखा है परंतु वास्तव में नहीं दिया गया। इसी प्रकार शिक्षक मुकेश साहू व्याख्याता गणित के द्वारा डेली डायरी एवं स्टूडेंट डेटा रजिस्टर के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है।





सीएम राइस विद्यालय मझौली में डीईओ श्री सोनी ने पालकों से बच्चों की शैक्षणिक स्थिति बता कर सतत संपर्क रहने कहा गया,कमजोर बच्चों की पहचान कर विशेष कक्षाओं हेतु कहा गया। इसी विद्यालय का प्यून राकेश कुमार रॉवर लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया।





निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा 2प्राचार्य एवं 2 शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब मांगा है,संतोषजनक जवाब न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Created On :   10 Jan 2025 10:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story