- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लैब से कराई जाएगी रसल चौक से नौदरा...
जबलपुर: लैब से कराई जाएगी रसल चौक से नौदरा ब्रिज सड़क निर्माण की जाँच
- घटिया सड़क निर्माण की खबर के बाद जागा प्रशासन महापौर और अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
- ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का परीक्षण मान्यता प्राप्त लैब से कराकर प्रस्तुत करें।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रसल चौक से नौदरा ब्रिज के बीच घटिया सड़क निर्माण की खबर के बाद गुरुवार को निगम प्रशासन नींद से जाग गया। गुरुवार सुबह सड़क का निरीक्षण करने के बाद महापौर ने कहा कि सड़क निर्माण की जाँच मान्यता प्राप्त लैब से कराई जाएगी।
यदि लैब की रिपोर्ट में घटिया निर्माण पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार को मान्यता प्राप्त लैब की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गुरुवार सुबह महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री आरके गुप्ता के साथ रसल चौक से नौदरा ब्रिज तक की सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार नहीं किया जा रहा है।
ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का परीक्षण मान्यता प्राप्त लैब से कराकर प्रस्तुत करें। अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान आम पब्लिक द्वारा निर्माण के तुरंत बाद ही आवागमन प्रारंभ कर दिया था। क्षेत्रीय पार्षद लवलीन आनंद ने भी सड़क निर्माण का निरीक्षण किया।
रातों-रात नए सिरे से बना दी सड़क
घटिया सड़क निर्माण का खुलासा होते ही ठेकेदार अतुल खरे ने रातों-रात नए सिरे से सड़क का निर्माण करा दिया। इतना ही नहीं ठेकेदार ने रसल चौक से नौदरा ब्रिज तक सड़क पर बिखरी गिट्टियाँ भी साफ करा दीं, ताकि घटिया सड़क निर्माण के काम को छिपाया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस खबर को भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
Created On :   14 Jun 2024 3:14 PM IST