पूरे शहर की नजर लगी कैबिनेट बैठक पर, वीआईपी काफिले दौड़ेंगे आज

पूरे शहर की नजर लगी कैबिनेट बैठक पर, वीआईपी काफिले दौड़ेंगे आज
बैठक में लगभग सभी मंत्रियों के आने की संभावना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जो शहर कभी राजधानी बनने वाला था उसी के लिए यह केवल दूसरा मौका है जब कैबिनेट बैठक हो रही है। यही कारण है िक पूरे शहर की नजर इस बैठक पर है और खुद लोक निर्माण मंत्री बैठक और अन्य आयोजनों की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बैठक में लगभग सभी मंत्रियों के आने की संभावना है क्योंिक किसी ने भी नहीं आने की सूचना साझा नहीं की। बैठक के लिए प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह तैयार है क्योंकि एक साथ इतने वीआईपी शहर में रहेंगे तो निश्चिंत ही अधिकारियों के पसीने तो छूटेंगे ही। देर से ही सही जबलपुर और खासकर पूरे महाकौशल अंचल को इस बैठक के जरिए महत्व देने के इस प्रयास की सराहना हो रही है। बैठक में यदि इस अंचल को सौगातें मिलीं तो लोग और खुश हो जाएँगे।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को गैरिसन ग्राउंड पहुँचकर बुधवार को आयोजित होने वाले मुख्?यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रमों की व्?यवस्?थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक अजय विश्?नोई, अशोक रोहाणी, नीरज सिंह सहित डॉ. जितेन्?द्र जामदार, प्रभात साहू, रानू तिवारी उपस्थित थे। वहीं कलेक्?टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक आदित्?य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्?टर श्रीमती मिशा सिंह व अन्?य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने मुख्?यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रमों की व्?यवस्?थाओं का निरीक्षण कर कहा कि माँ नर्मदा की पावन धरा पर रानी दुर्गावती की कर्मस्?थली जबलपुर को मुख्?यमंत्री ने पहली कैबिनेट के लिए चुना। इसके लिए मुख्?यमंत्री का आभार है। पहली कैबिनेट जबलपुर ही नहीं पूरे महाकौशल के लिए फलदायी होगी और एक सकारात्?मक संदेश के साथ इसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे। रानी दुर्गावती के 500वें जनशताब्?दी अवसर पर होने वाली यह कैबिनेट मीटिंग कई दृष्टियों से अत्?यंत महत्?वपूर्ण है।

संभागायुक्?त व कलेक्?टर ने भी लिया जायजा

संभागायुक्त अभय वर्मा व कलेक्?टर सौरभ कुमार सुमन तथा पुलिस अधीक्षक व पूरी प्रशासनिक टीम ने मुख्?यमंत्री के विभिन्?न कार्यक्रमों की व्?यवस्?थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कल्?चुरी होटल में संभागीय अधिकारियों की बैठक, भँवरताल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम, गैरिसन में आयोजित होने वाली जनसभा तथा शक्ति भवन में होने वाली कैबिनेट मीटिंग की संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कैबिनेट सहित अन्य आयोजनों में भी शामिल होंगे मंत्री

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल होटल कल्चुरी में सुबह 11.15 बजे से आयोजित कानून व्यवस्था की एवं दोपहर 12 बजे से आयोजित विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, शाम 5 बजे मंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।

- पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल बुधवार सुबह 10.15 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वारा आएँगे, शाम 5 बजे मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे तथा रात 11.30 बजे ओवरनाइट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

- जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सुबह 8.25 बजे इंदौर से वायुयान द्वारा आएँगे और शाम 5 बजे मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे।

- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके होटल कल्चुरी में आयोजित कानून व्यवस्था की एवं दोपहर 12 बजे विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठकों में शामिल होंगी। मंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद शाम 7 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगी।

- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे तथा शाम 7 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगे।

- केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक में तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे कार द्वारा जेवरा प्रस्थान करेंगे।

- उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार दोपहर 1 बजे भोपाल से कार द्वारा आएँगे। मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद शाम 7.30 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

- उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार की दोपहर 3.10 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा

जबलपुर आएँगे। मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद रात 9 बजे कार द्वारा रीवा प्रस्थान करेंगे।

- नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला बुधवार की दोपहर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार की सुबह 10 बजे कार द्वारा ग्वालियर प्रस्थान करेंगे।

- खेल एवं युवक कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बुधवार को भोपाल से कार द्वारा दोपहर 3 बजे भेड़ाघाट पहुँचेंगे तथा चौसठ योगिनी मंदिर के दर्शन करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद रात्रि 8 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

- पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमन्तू एवं अद्र्ध घुमन्तू कल्याण मंत्री

श्रीमती कृष्णा गौर बुधवार की दोपहर 1 बजे कार से शहर आएँगी। श्रीमती गौर यहाँ दोपहर 3 बजे गोकलपुर स्थित ओबीसी कन्या छात्रावास का अवलोकन करेंगी तथा मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद मैहर प्रस्थान करेंगी।

- महिला एवं बाल विकास मंत्री कुमारी निर्मला भूरिया बुधवार की दोपहर 3 बजे कार द्वारा आएँगी। मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद रात 8 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगी।

Created On :   2 Jan 2024 6:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story