- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नाबालिग ने बातचीत बंद कर दी इसलिए...
नाबालिग ने बातचीत बंद कर दी इसलिए चाकू मारकर की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र िस्थत पुलिस चौकी के पास नाबालिग छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी गुरफान को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने मृतका द्वारा बातचीत बंद किए जाने से नाराज होकर यह कदम उठाने की जानकारी दी है। दूसरे युवक से रिश्ते के बाद से था नाराज पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने यह जानकारी दी कि नया मोहल्ला निवासी उक्त मृतका कुछ उसे जानती थी। वे दोनों एक-साथ घूमा-फिरा भी करते थे। लेकिन इसी बीच गत एक साल से मृतका की दोस्ती साहिल नामक एक अन्य युवक से हो गई। इस बात का जब गुरफान को पता चला तो उसने कई बार मृतका को समझाया और धमकियाँ भी दीं। लेकिन जब वह नहीं मानी तो गुरफान ने उसे सबक सिखाने की ठान ली और यह खौफनाक कदम उठाया। शहर से भागना चाह रहा था आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुरफान शहर से बाहर भागने की फिराक में था। लेकिन इसी बीच उसकी फुटेज रेलवे स्टेशन के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी। जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में यह भी कबूला है कि वह नाबालिग को प्यार का इजहार कर परेशान करता था। उसने कई बार नाबालिग को धमकी भी दी थी। लेकिन नाबालिग ने इसके बाद भी जब बात नहीं मानी तो उसने नाबालिग की हत्या करने की योजना बना ली। घात लगाकर कर रहा था वापस लौटने का इंतजार पुलिस को आरोपी गुरफान ने यह भी बताया कि सोमवार की शाम जब नाबालिग अपने दोस्त के साथ घूमने गई हुई थी तभी वह घात लगाकर उसके वापस लौटने का इंतजार करने लगा। इसके बाद जब नाबालिग वापस लौटी तो मौका पाकर कार का दरवाजा खोलकर आरोपी ने चाकू से उसके गले में कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। बचाने की बजाय भाग निकला साथी पुलिस के अनुसार इस वारदात के बाद मृतका का कार सवार साथी घबराकर भागने लगा। इस दौरान भीड़ ने उसे रोकने की कोशिश भी की। लेकिन जब वह नहीं रुका तो कार में लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद मृतका के उक्त साथी ने स्वयं ही सामने आकर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी।
Created On :   2 July 2024 11:08 PM IST