Jabalpur News: सूदखोर मांग रहा है 10 प्रतिशत का ब्याज, एएसआई भी दे रहा धमकी

सूदखोर मांग रहा है 10 प्रतिशत का ब्याज, एएसआई भी दे रहा धमकी
जनसुनवाई में पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Jabalpur News । जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे रेलकर्मी ने सूदखोर पर प्रताड़ना का अारोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि सूदखोर से साढ़े 4 लाख रुपये कर्ज लिया था, वह अब 10 प्रतिशत ब्याज की मांग कर रहा है। सूदखोर द्वारा थाने में शिकायत करने पर थाने का एएसआई भी उसे परेशान कर रहा है। शिकायत सुनकर एसपी ने संबंधित अधिकारी को शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता रीतेश कुमार सिंह निवासी रेलवे अस्पताल के पीछे तुलसी कुंज ने बताया कि वह रेलवे में टेक्नी​शियन वर्ग तीन के पद पर कार्यरत है। जरूरत पड़ने पर उसने दो सूदखोरों से चार लाख 50 हजार रुपए कर्ज लिया था। इसमें से दो लाख 66 हजार 400 रुपए ऑनलाइन और ढाई लाख रुपए नकद उन्हें लौटाए। पूरी रकम चुकता हो जाने के बाद भी सूदखोर उससे दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से और रुपए मांगने लगा। उसने इनकार किया तो सूदखोर उसे व उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी देने लगे। सिविल लाइंस थाने में उसकी झूठी ​शिकायत की है, शिकायत की जांच के नाम पर एएसआई भी उसे परेशान कर रहा है। जनसुनवाई में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पारिवारिक एवं जमीन संबंधी विवाद, मारपीट तथा सायबर अपराध से संबंिधत 65 शिकायतें सुनकर उनके निराकरण के निर्देश भी िदए गए।

Created On :   27 May 2025 10:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story