शोक की लहर में भी गूँजा देश भक्ति का संगीत

गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान का पूरे सम्मान के साथ ग्वारीघाट में किया अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। देश की सीमा लेह लद्दाख में तैनात जबलपुर के वीर सपूत संगीत सूर्यवंशी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) में तैनात जवान की 9 जुलाई को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई थी। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर उनके मढ़ई स्थित निवास पहुँचा, परिजन व्याकुल हो गए। गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान का पूरे सम्मान के साथ ग्वारीघाट में अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय संगीत लेह लद्दाख में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) में पदस्थ थे। वे अपनी टीम के साथ लेह से तकरीबन 300 किमी दूर नौयमा में तैनात थे। बताया जा रहा है कि 9 जुलाई को पेट्रोलिंग के दौरान दोपहर लगभग 1 बजे उनके सीने में तेज दर्द उठा और वे अचानक बेहोश हो गए। टीम के जवान उन्हें तत्काल उठाकर कैंप में पहुँचे। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एयरलिफ्ट कर जबलपुर लाए-

अधिकारियों को सूचना देने के बाद जवान के परिजनों को दु:खद मामले की खबर दी गई। तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जवान की पार्थिव देह को एयरलिफ्ट कर जबलपुर के लिए रवाना किया गया। इधर डुमना एयरपोर्ट से जवान के पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई।

श्रद्धांजलि के लिए उमड़ा जनसैलाब-

अपने बेटे की पार्थिव देह को देखते ही परिजनों का बुरा हाल हो गया। उनकी आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं जवान के अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसी भीड़ उमड़ी कि क्षेत्र की सड़कें छोटी पड़ गईं। ग्वारीघाट में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी टीके विद्यार्थी, सैन्य अधिकारी और जवानों की मौजूदगी में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। महापौर जगत बहादुर अन्नू ने भी अपनी शोक संवेदनाएँ जाहिर की हैं।पी-2

Created On :   12 July 2023 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story