- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर लगी स्कैनिंग मशीन बनी...
स्टेशन पर लगी स्कैनिंग मशीन बनी शो-पीस, नहीं हो रही जाँच
- रेलवे में सुरक्षा को लेकर बरती जा रही कोताही
- ट्रेनों में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं, कोच में आ रही बदबू
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा बढ़ाने से लेकर सफाई सिस्टम दुरुस्त रखने के लगातार दावे कर रहा है। मगर दावों के विपरीत चाहे ठंडे पानी की सुविधा हो या फिर लगेज स्कैनिंग और सफाई सिस्टम की बात हो, सब बेपटरी नजर आ रहे हैं। हालात ये हैं कि प्लेटफाॅर्म क्रमांक एक के मुख्य द्वार और पार्सल विभाग में लगी स्कैनिंग मशीन बंद पड़ी है। इसे सुधारने के प्रयास तक नहीं किए जा रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि विगत दिनों पमरे महाप्रबंधक ने सुबह-सुबह जबलपुर स्टेशन पर सफाई व्यवस्था और बंद स्कैनिंग मशीन को देखकर नाराजगी तक जताई थी, मगर इसके बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं दिख रहा है। स्कैनिंग मशीन भी नहीं सुधारी जा सकी है। अब चाहे तो यात्री अपने बैग में रखकर आसानी से प्रतिबंधित सामग्री क्यों न ले जाए, इससे रेल प्रशासन काे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
अब तो सुरक्षा कर्मी तक नजर नहीं आते
रेलवे में सुरक्षा को लेकर इस कदर लापरवाही बरती जा रही है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर स्कैनिंग मशीन बंद होने से न तो लगेज की जाँच हो रही है और न यहाँ तैनात रहने वाले सुरक्षा कर्मी अब नजर आते हैं। यानी कोई भी व्यक्ति बेधड़क कुछ भी सामग्री आसानी से प्लेटफाॅर्म से लेकर ट्रेन में जा सकता है। यहाँ लगेज की जाँच होने की कोई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। इतना ही नहीं, प्लेटफाॅर्म पर भी सुरक्षा कर्मी इन दिनों पेट्रोलिंग करते नजर नहीं आ रहे हैं।
स्टेशन परिसर में भी जाँच नहीं
जानकारों की मानें तो जबलपुर मंडल से रोजाना आधा सैकड़ा ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें लंबी दूरी की ट्रेेनें भी शामिल हैं। जिसके चलते यहाँ से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा है। यात्रियों की भीड़ अक्सर प्लेटफाॅर्म से लेकर स्टेशन परिसर के बाहर तक देखी जाती है। स्टेशन के बाहर तो बड़ी संख्या में देर रात की ट्रेनों के इंतजार में यात्री अपना लगेज लेकर यहाँ-वहाँ बैठे नजर आते हैं। इतनी भीड़ होने के बाद भी सुरक्षा कर्मियों द्वारा कोई आकस्मिक जाँच अभियान तक नहीं चलाया जाता है। यानी सुरक्षा के मामले में रेलवे में काफी कोताही बरती जा रही है।
ट्रेनों में ठीक से नहीं हो रही सफाई
सफाई को लेकर भी यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। गुरुवार को दाेपहर के वक्त प्लेटफाॅर्म पर पहुँचने वाली ट्रेन में यात्रियों को बदबू से परेशान होेते देखा गया। इस ट्रेन के काेच में बदबू से यात्री परेशान होते नजर आए। ये स्थिति किसी एक ट्रेन की नहीं, बल्कि अधिकांश ट्रेनों के यहीं हालात हैं। यहाँ तक कि यार्ड से प्लेटफाॅर्म पर आने वाली ट्रेनों की भी सफाई ठीक ढंग से नहीं होने से यात्रियों काे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   1 Sept 2023 2:21 PM IST