Jabalpur News: कच्चे मकान की दीवार ढही, दबने से मासूम बच्ची की मौत

कच्चे मकान की दीवार ढही, दबने से मासूम बच्ची की मौत
गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहरी में हुआ हादसा

jabalpur News।गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहरी में रविवार की सुबह एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची दीवार की चपेट में आकर मलबे में दब गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मासूम बच्ची को मलबे से बाहर निकाला मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, वहीं मर्ग कायम कर शव काे पीएम कराने के बाद परिजनांे को साैंपा िदया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरदहरी निवासी रामसुजान काछी मजदूरी करता है। उसकी 4 वर्षीय बेटी नैना सुबह 9 बजे के करीब घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह रामसुजान के रिश्तेदार मूलचंद के घर के पास पहुंच गई। वहां पर वह मूलचंद के मकान की दीवार के पास खड़ी थी, उसी दौरान अचानक कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार ढहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों के बाहर निकले, वहीं रामसुजान के परिजनों को नैना नजर नहीं आई तो उन्हें शक हुआ कि वह दीवार के मलबे में दब गई है। उसके बाद लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया तो नैना उसमें दबी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू की।

Created On :   25 May 2025 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story