- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दीवार खोदकर दुकान से 15 लाख के...
दीवार खोदकर दुकान से 15 लाख के मोबाइल ले गए चोर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बल्देवबाग के पास अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान की दीवार खोदकर करीब 15 लाख कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए। सुबह दुकान में चोरी होने की जानकारी लगने पर लोगोंं की भीड़ जमा हो गई। दुकान में चोरी होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए। जानकारी के अनुसार चेरीताल हरदौल मंदिर के पास रहने वाले रंजीत चेलानी ने पुलिस को बताया कि उनकी बल्देवबाग में बालाजी कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल दुकान है। रोजाना की तरह वे सोमवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात 12 बजे के करीब उन्हें दुकान की दीवार खुदी होने की जानकारी लगी। सूचना पाकर वे दुकान पहुँचे और अंदर जाकर देखा तो शोकेस में रखे 15 लाख कीमत के मोबाइल गायब थे। दुकान संचालक ने बताया कि उनकी दुकान में इससे पहले 9 दिसम्बर 2019 को भी करीब 26 लाख के मोबाइल चोरी हुए थे। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की पतासाजी में जुटी है।पी-2
Created On :   6 Jun 2023 10:53 PM IST