- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चार मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढही,...
Jabalpur News: चार मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढही, मलबे में फंसा युवक, रेस्क्यू कर एक घंटे में बाहर निकाला

- विजय नगर क्षेत्र में विकास नगर पीएंडटी कॉलोनी में घटना से सनसनी, बीएसएनएल की है जर्जर बिल्डिंग
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई।
Jabalpur News: विजय नगर क्षेत्र में विकास नगर पीएंडटी कॉलोनी में शुक्रवार शाम 5 बजे एक चार मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई। इमारत के मलबे में देवेन्द्र रैकवार नामक युवक फंस गया। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फायर ब्रिगेड, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर मलबे से युवक को बाहर निकाला। घायल युवक को अस्पताल भेजा गया। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
नगर निगम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें देर रात तक जर्जर इमारत के मलबे को हटाकर देख रही थी कि यहां पर कोई अन्य व्यक्ति तो नहीं दबा है। शुक्रवार शाम 5 बजे विजय नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब विकास नगर पीएंडटी कॉलोनी की एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। मौके पर पहुंचे लोगों को जानकारी मिली कि इमारत के मलबे में एक युवक फंसा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर मलबे से बाहर निकाला गया। युवक को जीवित देख लोगों ने राहत की सांस ली। घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया। इस मौके पर विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, पार्षद कमलेश अग्रवाल, एसडीएम पंकज मिश्रा, एएसपी आयुष गुप्ता, तहसीलदार संदीप जायसवाल, अतिक्रमण शाखा प्रभारी मनीष तड़से और सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटेल मौजूद थे। रात को नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार भी घटनास्थल पर पहुंचे और चल रहे बचाव कार्य की जानकारी ली।
एक घंटे तक अटकी रही युवक की जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जर्जर इमारत के मलबे में युवक के शरीर का निचला हिस्सा लगभग एक घंटे तक फंसा रहा। इससे लगभग एक घंटे तक युवक की जान जोखिम में रही। फायर कर्मियों ने युवक को मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
नशे के लिए पहुंचा, हादसे ने होश उड़ाए
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि घायल युवक 30 वर्षीय देवेन्द्र रैकवार आईटीआई निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक नशे के लिए जर्जर इमारत के पास पहुंचा था। इसी बीच इमारत ढह गई और वह मलबे में फंस गया। हादसे ने उसके होश उड़ा दिए।
शहर में कई जगह हैं जर्जर बिल्डिंग
शहर में विजय नगर के अलावा संजीवनी नगर, व्हीएफजे, जीसीएफ, ओएफके और पीएंडटी कॉलोनी में बड़ी संख्या में जर्जर इमारतें है, जो कभी भी गिरकर कहर बरपा सकती हैं। यहां पर असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जर्जर इमारतों को गिराने की मांग की है।
20 साल से खाली है बिल्डिंग, हो चुकी खंडहर
क्षेत्रीय नागरिक सुखवती झारिया, उर्मिला ठाकुर, मेघला दुबे और योगेन्द्र चौबे ने बताया कि विकास नगर पीएंडटी कॉलोनी की 7 बिल्डिंगें पिछले 20 साल से खाली हैं। सभी बिल्डिंगों के खिड़की और दरवाजे चोरी हो गए हैं। नशेड़ी और कबाड़ी बिल्डिंग की सरिया तक काटकर ले गए। यह पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गई है। यहां पर दिन-रात नशेड़ियों, कबाड़ बीनने वाले और असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। यहां पर गोली चलने की भी घटना हो चुकी है।
विजय नगर क्षेत्र में विकास नगर पीएंडटी कॉलोनी में एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे में एक युवक मलबे में फंस गया, जिसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
-पंकज मिश्रा, एसडीएम
Created On :   13 Sept 2025 5:07 PM IST