Jabalpur News: अब अपग्रेड होगा अंधमूक चौराहा, दुर्घटना रोकने के लिए बनेगी रोटरी

अब अपग्रेड होगा अंधमूक चौराहा, दुर्घटना रोकने के लिए बनेगी रोटरी
  • फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से को ब्लाॅक किया जाएगा, चारों ओर की सड़कें होंगी डबल लेयर की
  • फ्लाईओवर के नीचे जो खाली हिस्सा है उसको ब्लॉक कर इसके गार्डन को नया रूप दिया जाएगा।

Jabalpur News: तीन प्रमुख हाईवे को जोड़ने वाला अंधमूक चौराहा एकदम अराजक और बदहाल स्थितियों में है। इस चौराहे पर हर दूसरे-तीसरे दिन दुर्घटना होती है। इस चौराहे को सड़क कांग्रेस के नाॅर्म्स के अनुसार बनाया ही नहीं गया जिससे इसमें ऐसे हालात बन रहे हैं। चौराहे पर लगातार होने वाली दुर्घटनाओं और इसकी बदहाल स्थितियों को देखते हुये अब इसको अपग्रेड कर नया रूप देने का निर्णय लिया गया है।

इस चौराहे को एनएचएआई सड़क कांग्रेस के नाॅर्म्स के अनुसार पूरा विकसित करेगा। इसमें इसकी रोटरी के स्वरूप को बदला जाएगा। इसमें गोल रोटरी बनाई जाएगी जिससे हादसे थम सकें। इसी के साथ इसके फ्लाईओवर के नीचे जो खाली हिस्सा है उसको ब्लॉक कर इसके गार्डन को नया रूप दिया जाएगा।

साथ ही आसपास दो हाईवे के मिलान पर जो सड़क, सर्विस रोड है उसको डबल लेयर में बनाया जाएगा जिसमें भारी वाहनों के दबाव के बीच इसमें गड्ढे नहीं हो सकें। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू के अनुसार चौराहे को जल्द ही नये रूप में ढाला जाएगा, ताकि यह जनता के लिए ट्रैफिक के लिहाज से बेहतर हो सके।

अभी चौराहे की हालत ऐसी

{फ्लाईओवर के नीचे गुमटी, ठेलों के कब्जे

{इसके सर्विस रोड चलने लायक तक नहीं बचे

{हैवी व्हीकल के बीच रात में निकलना मुश्किल

{फ्लाईओवर के नीचे गार्डन तबाह, जालियां टूटीं

इस वजह से यहां ज्यादा ट्रैफिक

अंधमूक चौराहे से सीधे हाईवे-45 से भोपाल का रास्ता जाता है, इसी तरह तिलवारा की ओर लखनादौन तक एनएच-34 और कटनी-रीवा की ओर एनएच-30 हाईवे है। चौराहे को तीन प्रमुख हाईवे का मिलान माना जाता है। इस वजह से चौराहे पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है जिसमें चौराहे पर किसी भी तरह से वाहन चालक ने गलती की या ध्यान भटका तो दुर्घटना होती है।

टोल वसूली के बाद सड़क बदहाल क्यों

इस चौराहे से निकलते वक्त लोग सवाल उठाते हैं कि जब एनएचएआई तीनों हाईवे पर टोल की अच्छी खासी वसूली करता है तो इस चौराहे से लेकर सभी बायपास चौराहों तक सर्विस रोड की हालत बदतर क्यों है। लोगों का कहना है कि चौराहे के आसपास सड़कों की हालत खराब होने की वजह से बारिश के मौसम में यहां पर ज्यादा हादसे होते हैं।

हैवी व्हीकल के साथ दो पहिया वाहन चालकों का यहां पर निकल पाना मुश्किलों से भरा होता है। गड्ढे, जर्जर सड़क निकलने वालों की ज्यादा परीक्षा ले रही है।

Created On :   13 Sept 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story