- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारहा के पास नहर में गिरे बाइक सवार...
बारहा के पास नहर में गिरे बाइक सवार तीन युवक, एक लापता
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में रविवार की शाम बरगी से लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों की बाइक ग्राम बारहा के पास ब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और नहर में गिर गई। नहर में तेज बहाव होने के कारण दो युवक किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन उनका एक साथी बह गया। सूचना मिलने पर बरेला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर घटना स्थल पर लापता युवक की तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। सोमवार को पुलिस व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम द्वारा पूरे दिन नहर में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बरगी बाँध के पाँच गेट खुले थे। उसे देखने के लिए दमोहनाका खिन्नी मोहल्ला निवासी रितिक अहिरवार उम्र 22 वर्ष अपने साथी आकाश अहिरवार और विकास अहिरवार के साथ बाइक से बरगी गया था। बरगी घूमकर देर शाम तीनों वापस लौट रहे थे। ग्राम बारहा में नहर पर बने ब्रिज पर चढ़ते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सवारों सहित नहर में गिर गई थी। इस हादसे का शिकार हुए तीन युवकों में आकाश और विकास तो बच कर बाहर निकल आए लेकिन उनके साथी रितिक का पता नहीं चल सका।
अँधेरा होने के कारण हुई परेशानी
पुलिस पूछताछ में आकाश और विकास ने बताया कि नहर में जिस जगह वे गिरे थे वहाँ पर पानी कम था और किसी तरह वे नहर से बाहर निकल आए लेकिन उनका साथी रितिक गहरे में गिरा था। उन्होंने उसे खोजा लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। दोनों साथियों की सूचना पर रविवार की रात पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक की तलाश की लेकिन अँधेरा होने के कारण तलाशी कार्य में परेशानी हो रही थी।
कई किलोमीटर तक की गई तलाश
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस व होमगार्ड की टीम द्वारा लापता युवक रितिक की तलाश करने रेस्क्यू शुरू किया गया और कई किलोमीटर तक नहर में उसकी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका, उसकी तलाश के लिए मंगलवार की सुबह से फिर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
Created On :   2 Oct 2023 11:46 PM IST