उत्तर-मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे और सिहोरा से बरकड़े को टिकट

उत्तर-मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे और सिहोरा से बरकड़े को टिकट
प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रह चुके हैं पांडे, संतोष हैं जिपं अध्यक्ष





डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा संभावित प्रत्याशियों की सूची लगातार जारी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर-मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे एवं सिहोरा विधानसभा से संतोष बरकड़े के नामों की घोषणा की गई है।

उत्तर-मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे का जन्म मंडला जिले के निवास तहसील में हुआ था। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा निवास में ही पूरी कर आगे की पढ़ाई करने वे जबलपुर आ गए और यहाँ खालसा कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त कर वे विद्यार्थी परिषद् के संपर्क में आ गए। इस दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने छात्र राजनीति में अहम भूमिका निभाई और पत्रकारिता की डिग्री लेने के उपरांत पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की है।

वर्ष 2012 में अभिलाष युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने और प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा सन 2017 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के अलावा वर्तमान में वे रेलवे पीएससी कमेटी के सदस्य और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं।

इसी तरह सिहोरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े का निवास तिलसानी कुंडम है और वर्तमान में वे जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे पूर्व में युवा मोर्चा ग्रामीण के जिला मंत्री भी रह चुके हैं।

Created On :   21 Oct 2023 11:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story