- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ललाट पर लगाया तिलक, हाथों में दिया...
ललाट पर लगाया तिलक, हाथों में दिया पुस्तकों का उपहार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर पर किशन रायखेरे के नेतृत्व पर स्कूल चले हम अभियान का कार्यक्रम तीन दिवस तक चला संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि, तीन दिनों के इस कार्यक्रम पर विभिन्न शालेय गतिविधि , पुस्तक वितरण, गृह भेंट, शैक्षिक समय सारणी, अभिभावक बैठक , बच्चों के तिलक वंदन सहित स्कूल चले हम अभियान की विभिन्न गतिविधि के साथ की गई विश्वकर्मा ने बताया कि, तीसरे दिवस के कार्यक्रम की थीम भविष्य में भेंट समापन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज मिश्रा एसडीएम गोरखपुर , कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा प्राचार्य नवोदय विद्यालय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संकुल प्राचार्य किशन रायखेरे उपस्थिति में सरस्वती माता के पूजन दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत प्रारंभ हुआ सभी अतिथियों ने स्कूल चले हम अभियान के तहत अपने अपने उदगार बच्चों को प्रेषित किया साथ ही शिक्षकों द्वारा भी स्कूल चले अभियान पर मार्गदर्शन दिया गया सभी विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण करने के बाद कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजकुमार नेमा द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य रूप राजकुमार नेमा , एगनाशी मरकाम , सुषमा धुर्वे , शान्ति ठाकुर, ललिता तिवारी, वंदना गिद्रोनिया, त्रिभुवन विश्वकर्मा नेहा पेटिया , श्रद्धा दीक्षित, विपिन विश्वकर्मा, रश्मि सोनी, सुखराम काकोडिया , सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति के साथ, शिक्षक संघ के सदस्य , गणमान्य नागरिक सहित , अभिभावक व बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही हैं।
Created On :   20 Jun 2024 7:08 PM IST