चोरी का गोल्ड गिरवी रखकर ले लिया लोन, जमीन में भी गड़ा दिए कुछ जेवरात

माढ़ोताल पुलिस ने 3 आरोपियों से बरामद किए 30 लाख कीमत के जेवर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल व विजय नगर क्षेत्र में विगत 6 माह में हुई करीब 10 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को माढ़ोताल पुलिस ने पकड़कर उनके पास से 30 लाख कीमत के 360 ग्राम वजनी सोने व ढाई किलो वजनी चाँदी के जेवर बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किए जेवरों में कुछ जमीन में गड़ा दिए थे। वहीं कुछ जेवर गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था। उक्त जानकारी एएसपी सुश्री सोनाक्षी सक्सेना ने दी।

इस संबंध में बताया गया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की पतासाजी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया, टीआई विपिन ताम्रकार के मार्गदर्शन के एक टीम ने माढ़ोताल तिराहे के पास संदेह के आधार पर राहुल पटैल निवासी गुलौआ चौक हाल मुकाम रैगवाँ, विनोद केवट व आकाश केवट निवासी गुलौआ चौक केवट मोहल्ला को पकड़ा। पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातों को करना कबूल किया गया। उनके पास से चोरी के 30 लाख कीमत के सोने व चाँदी के जेवर व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व रॉड आदि औजार बरामद किए गए।

कॉलोनियों में घूमकर करते थे रैकी

पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वारदात करने के लिए पहले वे कॉलोनियों में घूमकर रैकी करते थे और फिर सूने घरों को चिन्हित कर रात में वहाँ घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वे कुछ हिस्सा आपस में बाँट लेते थे बाकी सुरक्षित रख देते थे।

जेवर गिरवी रख लोन लिया

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के जेवरों में से कुछ हिस्से को घर में छिपाकर रखा, वहीं कुछ को घर के आसपास जमीन में दबाकर रख दिया। वहीं कुछ जेवरों को गोल्ड लोन प्रदाय करने वाली प्राइवेट कंपनी में गिरवी रखकर लोन लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सोने-चाँदी के जेवर बरामद कर लिए।

Created On :   25 Jun 2024 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story