Jabalpur News: हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
गोसलपुर हाईवे पर हुअा हादसा

jabalpur News। गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात रोटावेटर ले जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को तेज रफ्तार भागते अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंटकर पलट गया। हादसे में चालक व उसमें सवार युवक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलाें को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार की सुबह ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लखनपुर निवासी अनिल भूमिया उम्र 25 वर्ष अौर मुन्नू भूमिया उम्र 22 वर्ष ट्रैक्टर में रोटावेटर लेकर पनागर से गोसलपुर जा रहे थे। शनिवार की देर रात वे हाईवे स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का डीजल टैंक फट गया व रोटावेटर उससे अलग हो गया और ट्रैक्टर पलट गया, जिससे अनिल व मुन्नू उसके नीचे दब गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वाहन के नीचे दबकर घायल हुए अनिल व मुन्नू को मेडिकल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मुन्नू भूमिया की रविवार की सुबह मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है।

रोटावेटर में फंसकर चालक घायल, मौत

इसी तरह तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित खेत में ट्रैक्टर चलाते समय चालक गिरकर रोटावेटर में फंसकर घायल हो गया जिसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गंगई चरगवां निवासी शोभा सिंह राजपूत उम्र 51 वर्ष सिवनी टोला से रामूलाल काछी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 जेडयू 2378 लेकर ट्रैक्टर से रोटावेटर चलाने के लिए ग्राम फूलवाड़ी परासिया गए थेेे। वहां पर जयकुमार के खेत में ट्रैक्टर चलाते समय ट्रैक्टर से गिरे और रोटावेटर में फंसने से हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

Created On :   6 April 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story