- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अमृत महाेत्सव के समापन पर घर-घर...
अमृत महाेत्सव के समापन पर घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक नागरिकों द्वारा अपने घरों पर झंडा संहिता का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सकेगा। बैठक में जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को ध्वज उपलब्ध कराने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। ध्वज सशुल्क उपलब्ध कराए जाएँगे। नागरिक पिछले वर्ष चलाए गए हर-घर तिरंगा अभियान के सम्भालकर रखे ध्वज को भी अपने घर पर लगा सकेंगे। लेकिन वे साफ-सुथरे और सही स्थिति में होने चाहिए।
जिला पंचायत की सीईओ ने बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। सीईओ ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी उन्हें दिए गए लक्ष्य के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज 11 अगस्त की शाम तक नियत स्थान से प्राप्त कर लें और लोगों में वितरित करें। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Created On :   11 Aug 2023 3:07 PM IST