Jabalpur News: बेलगाम ट्रक का कोहराम, कई वाहनों को टक्कर मारी, 3 घायल

बेलगाम ट्रक का कोहराम, कई वाहनों को टक्कर मारी, 3 घायल
बरेला थाना क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास हुआ हादसा

Jabalpur News । बरेला थाना क्षेत्र स्थित शारदा मंदिर के पास शनिवार की रात बेलगाम भागते ट्रक ने कोहराम मचा दिया। चालक का नियंत्रण खोने से ट्रक सड़क पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बढ़ा और महिला सहित तीन राहगीर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर ट्रक को रोका और चालक को हिरासत में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी 95 टी 4848 का चालक लोहा लोड कर जबलपुर की ओर आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रक शारदा मंदिर रिछाई के पास बहका और चालक का नियंत्रण खोने से ट्रक सड़क किनारे खड़े दो पहिया, चार पहिया वाहनों से टकराते हुए आगे निकला, इस दौरान वहाँ से गुजर रहे राहगीर काजू पटैल, लक्ष्मण बैगा व एक महिला को ट्रक की टक्कर लगने से तीनों घायल हो गये। घायलों में काजू व लक्ष्मण की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके से भागे ट्रक को बैरीकेडिंग कर रोका गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को अभिरक्षा में लेकर मामला दर्ज किया है।

Created On :   5 Jan 2025 10:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story