Jabalpur news: चलती ट्रेन से गायब हो गए केंद्रीय मंत्री, दमोह-जबलपुर से दिल्ली तक हड़कंप, 162 किमी बाद दूसरी ट्रेन में मिले

चलती ट्रेन से गायब हो गए केंद्रीय मंत्री, दमोह-जबलपुर से दिल्ली तक हड़कंप, 162 किमी बाद दूसरी ट्रेन में मिले
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जबलपुर स्टेशन पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से उन्हें मंडला जाना था

Jabalpur News । केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठे तो जबलपुर के लिए, लेकिन बीच रास्ते में ही गायब हो गए। दमोह में जब इस बात का खुलासा हुआ तो स्टेशन से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। रेलवे ने सर्च ऑपरेशन चलाया, तकरीबन 3 घंटे के बाद वे 162 किमी दूर सिहोरा में ट्रेस हुए वह भी दूसरी ट्रेन संपर्क क्रांति में। रेलवे ने राहत की सांस ली, रनिंग स्टाफ उन्हें जबलपुर लेकर पहुंचा। उड़ीसा के सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री उरांव दिल्ली से ट्रेन नंबर 22182 से गोंडवाना एक्सप्रेस से शनिवार काे रवाना हुए थे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के तहत जबलपुर स्टेशन पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से उन्हें मंडला जाना था।


जानिए... कब, कहां, कैसे गायब हुए मंत्री जी

हजरत निजामुद्दीन- शाम 5:00 बजे :-

गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी बर्थ में केंद्रीय मंत्री सवार हुए। इस दौरान उनके साथ पीए और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

दमोह- सुबह 3:45 बजे: -

अलगे दिन सुबह तकरीबन पौने चार बजे गोंडवाना एक्सप्रेस दमोह पहुंची, लेकिन श्री उरांव अपनी बर्थ में नजर नहीं आए।

सिहोरा- सुबह 6:55 बजे:-

संपर्क क्रांति के कोच नंबर बी-3 के बर्थ नंबर 57 में टीसी स्टाफ को बैठे नजर आए। स्टाफ ने पहचान पुख्ता की और अधिकारियों को सूचित किया।

ऐसे चला सर्च ऑपरेशन-

पीए ने कहा- हरदुआ से गायब हुए, पता चला ट्रेन रुकी ही नहीं-

पीए ने पहले यह सूचना दी कि केंद्रीय मंत्री श्री उरांव हरदुआ के पास से लापता हुए हैं। जब अधिकारियों ने गोंडवाना एक्सप्रेस के हरदुआ स्टेशन पर रुकने की जानकारी हासिल की तो पता चला कि यह ट्रेन तो यहां रुकी ही नहीं।

गोंडवाना के रवाना होने के बाद पहुंची संपर्क क्रांति-

सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला कि दमोह स्टेशन पर गोंडवाना ट्रेन के रुकने और रवाना होने के बाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने स्टाॅपेज लिया था। इसके बाद संपर्क क्रांति के रनिंग स्टाफ को खबर की गई और हुलिया भी बताया गया।

हाथ और पैर में मिले चोट के निशान-

संपर्क क्रांति में ट्रेस होने के बाद केंद्रीय मंत्री को लेकर स्टाफ जबलपुर पहुंचा। उनके हाथ-पैर में चोटों के निशान नजर आए। सूत्रों का कहना है कि संभवत: ट्रेन से गिरने के दौरान चोटें आई हैं। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।

वर्जन-

सूचना मिलते ही स्टाफ को अलर्ट किया गया और संपर्क क्रांति के स्टाफ की मौजूदगी में उन्हें जबलपुर लाया गया।

-डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम

Created On :   5 May 2025 10:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story