नशे की डोज देकर करवाता था अपराध

नशे की डोज देकर करवाता था अपराध
तस्कर को दबोचकर 20 नग इंजेक्शन जब्त किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान गेट नंबर 3 के पास रविवार की रात पुलिस ने घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 20 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के युवाओं व भोले-भाले लोगों को नशे की डोज देकर उनसे अपराध करवाता था। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

इस संबंध में टीआई एमडी नागौतिया ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मो. अरशद नामक व्यक्ति नशे की डोज बेचता है। वह सीधे-साधे लोगों को नशे की लत लगाता है और फिर नशे का आदी होने पर उनसे अपराध करवाता है। सूचना की तस्दीक कर घेराबंदी किए जाने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। उसके पास जमा भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर पकड़ा और उसकी तलाशी लेते हुए उसके कब्जे से थैले में रखे 10 नग मैलेयट इंजेक्शन आईपी, 10 नग व्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन बरामद कर धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Created On :   28 Aug 2023 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story