Jabalpur News: कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या, साड़ी में लपेटकर नाले में फेंका था शव

कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या, साड़ी में लपेटकर नाले में फेंका था शव
माढ़ोताल में हुई अंधीहत्या का खुलासा, आराेपी पति गिरफ्तार

jabalpur News । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मंगेला मंगेली में रविवार को नाले में एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की हत्या कर शव को फेंका गया था। इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी के चलते उसने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की, फिर साड़ी में लपेटकर उसकी लाश नाले में फेंक दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम मंगेला मंगेली के नाले से महिला की लाश बरामद की गई थी। सोमवार को मृतका की पहचान पार्वती बरकड़े उम्र 35 वर्ष निवासी बीजादांडी मनेरी के रूप में की गई। वहीं अपने पति शिव कुमार के साथ ग्राम मंगेला में रहकर मजदूरी करती थी। पुलिस ने उसके पति शिव कुमार की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद पुलिस टीम मनेरी पहुंची, वहां से शिव कुमार को पकड़कर थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर पति शिव कुमार ने पत्नी की हत्या करना कबूल किया। उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की।

रात में खेत में मिली पत्नी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पार्वती कई लोगों से हंसी-मजाक कर बातें करती थी। जिसके चलते उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा। शनिवार की रात खाना खाकर दाेनों सो गए। देर रात उसकी नींद खुली तो पत्नी बिस्तर पर नहीं थी। उसके बाद उसने कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी की तलाश में निकला तो घर से कुछ दूर स्थित एक खेत में पत्नी सोती नजर आई, उसके कपड़े अस्त-व्यस्त देख पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर कई वार कर उसकी हत्या की अौर लाश नाले में फेंक दी।

Created On :   14 May 2025 10:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story