आषाढ़ी एकदशी पर पंढरपुर में महास्वास्थ्य शिविर, 10 लाख वारकरियों के मुफ्त इलाज का लक्ष्य

आषाढ़ी एकदशी पर पंढरपुर में महास्वास्थ्य शिविर, 10 लाख वारकरियों के मुफ्त इलाज का लक्ष्य
  • 10 लाख वारकरियों के मुफ्त इलाज का लक्ष्य
  • 5 लाख चश्मे का वितरण
  • पंढरपुर में महास्वास्थ्य शिविर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आषाढ़ी एकदशी के मौके पर सोलापुर के पंढरपुर में आने वाले प्रदेश भर के वारकरियों (भक्तों) के लिए 27, 28 और 29 जून को महास्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग मंत्री तानाजी सावंत ने यह जानकारी दी। सावंत ने बताया कि यह शिविर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा। पंढरपुर में आने वाले 10 लाख वारकरियों का मुफ्त इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर पंढरपुर के वाखरी, गोपालपुर और 65 एकड़ तीन रस्ता पर आयोजित होगा। शिविर में राज्य भर के निजी और सरकारी मिलाकर 9 हजार डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ सेवाएं देंगे। वारकरियों की प्राथमिक जांच की जाएगी। जांच में रोग का पता चलने पर राज्य सरकार के महात्मा फुले प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के जरिए मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा। सावंत ने कहा कि आषाढ़ी पालखी समारोह के दौरान पालखी मार्ग के हर 2 किमी के अंतर पर चलता-फिरता बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरु किया जाएगा। वारकरियों के स्वास्थ्य जांच के लिए 127 दस्ते तैयार किए गए हैं। श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी के साथ 3 एम्बुलेंस और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी के साथ 4 एम्बुलेंस रहेंगी। साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं के लिए 75 सरकारी एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगी। विभिन्न पालखियों के साथ 30 बाइक एम्बुलेंस सेवाएं देंगी।

5 लाख चश्मे का वितरण

सावंत ने बताया कि पंढरपुर में आने वाले वारकरियों की आंखों की जांच की जाएगी। वारकरियों को 5 लाख चश्मे का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन किया जाएगा। दिव्यांगों के लिए मुफ्त में उपकरण का वितरण किया जाएगा।

पंढरपुर के श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर समिति की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को श्री विठ्ठल रुक्मिणी की सरकारी महापूजा के लिए निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के सह अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर, समिति के सदस्य माधवी देसाई- निगडे, प्रकाश जवंजाल, शंकुतला नडगिरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Created On :   15 Jun 2023 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story