- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कल्पतरु ग्रुप के चार राज्यों में 30...
कल्पतरु ग्रुप के चार राज्यों में 30 परिसर में आयकर विभाग के छापे

- आयकर विभाग के छापे
- राज्यों में 30 परिसरों पर जांच
- कल्पतरु ग्रुप के ठिकानों पर छापे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने शुक्रवार की सुबह-सुबह कल्पतरु बिल्डर्स के महाराष्ट्र, गोवा राजस्थान और गुजरात स्थित दफ्तरों और आवास समेत करीब 30 परिसरों पर छापे डाले। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के बही-खाते में सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग ने कथित तौर पर कर चोरी के मामले में मुंबई स्थित कल्पतरु बिल्डर्स से जुड़े परिसरों और कल्पतरु ग्रुप के संस्थापक मोफत राज मुनोत और एमडी पराग मुनोत के आवास पर भी छापेमारी की।
छापों की खबर के बाद कल्पतरु का शेयर 646 रुपये से गिरकर 580 रुपये पर आ गया। इस दौरान शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) 30 साल से पावर, रियल्टी और रोड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कारोबार कर रही है।
Created On :   4 Aug 2023 10:13 PM IST