- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वानखेडे के घर से 23 हजार और...
वानखेडे के घर से 23 हजार और सास-ससुर के घर से 2 लाख बरामद
डिजिटल डेस्क, मुंबई. सीबीआई टीम को नारकोटिक्स विभाग के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के गोरेगांव स्थित घर से 23 हजार रुपए कैश मिला है। उनके बच्चों के लैपटॉप भी जब्त किए हैं। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने समीर की बहन यास्मिन वानखेडे के घर से 23 हजार रुपए, पिता ज्ञानेश्वर वानखेडे के घर से 1800 रुपए, सास-ससुर के घर से 2 लाख रुपए बरामद किए हैं। सीबीआई का यह रेड शनिवार सुबह 7 बजे तक चली। वहीं दर्ज मामले पर वानखेडे ने कहा कि वह सीबीआई जांच को लेकर वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वह इस केस में अग्रिम जमानत नहीं लेंगे। सीबीआई ने एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर समीर वानखेडे के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के 14 अधिकारियों की टीम ने समीर वानखेडे के घर के कोने-कोने की तलाशी ली लेकिन उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला। 23 हजार रुपए नकद बरामद करने के साथ टीम ने वानखेडे की पत्नी कीर्ति रेडकर का मोबाइल फोन और उनके बच्चों के आईपैड, लैपटॉप जब्त किए हैं। रेड के दौरान वानखेडे चेन्नई में थे। सीबीआई टीम ने उनकी पत्नी का बयान दर्ज किया है। पत्नी ने बताया है कि बरामद 23 हजार रुपए रोजमर्रा के जरूरी खर्च के थे। सीबीआई जांच के मुताबिक, वानखेडे की बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिली है। चेन्नई में समीर वानखेडे के दफ्तर के साथ-साथ किराए के मकान की भी तलाशी ली है।
Created On :   14 May 2023 4:27 PM IST