- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उर्ध्व पैनगंगा परियोजना प्रभावित...
उर्ध्व पैनगंगा परियोजना प्रभावित गांवों के लिए 90 लाख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने यवतमाल के पुसद और उमरखेड तहसील के उर्ध्व पैनगंगा परियोजना प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए 90 लाख 79 हजार 452 रुपए के बजट को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। राज्य के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। पुसद और उमरखेड तहसील के कुल 23 गांवों में बस स्टॉप, स्मशानभूमि शेड का निर्माण और जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करने सहित अन्य कामों के लिए निधि मंजूर की गई है। सरकार ने उर्ध्व पैनगंगा परियोजना के बालापुर के कार्यकारी अभियंता को प्रस्तावित कामों का टेंडर प्रक्रिया तत्काल शुरु करने के निर्देश दिए हैं। गांवों में प्रस्तावित कामों की मंजूरी के लिए सिंचाई विकास महामंडल से पूर्व अनुमति व मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पुनर्वसित गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार के पुनर्वसन विभाग की ओर से निधि उपलब्ध कराई जाएगी।
Created On :   11 May 2023 7:42 PM IST