- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कुल दीपक की लालसा में जुड़वा बेटियों...
कुल दीपक की लालसा में जुड़वा बेटियों की हत्या
डिजिटल डेस्क , पुणे। वंश के दीपक और गोरा चिट्ठा बच्चे की चाह में गर्भवती बहू को तरह-तरह की गोलियां खिलाने के बाद भी बहू ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इससे नाराज होकर स्तनपान कराने के दौरान ही इन बच्चियों की हत्या कर दिए जाने का चौंकाने वाला मामला पुणे में सामने आया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक हडपसर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जुड़वाँ लड़कियों की हत्या करने के बाद, माँ को भी जान से मारकर यह बताया कि पौड रोड पर एक कार ने टक्कर मार दी और दुर्घटना में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज किए गए आरोपियों के नाम पति अतुल बाबासाहेब सूर्यवंशी, ससुर बाबासाहेब सूर्यवंशी ( 62), सास जयश्री बाबासाहेब सूर्यवंशी (55), देवर अमोल बाबासाहेब सूर्यवंशी (26) शिवकृपा हरपाले वस्ती, फुरसुंगी हैं। इस मामले में पीड़ित महिला के भाई श्रीकृष्ण प्रताप लव (35, निवासी वाघोली) ने हड़पसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। यह पूरी घटना दिसंबर 2018 से 26 नवंबर 2019 और 6 फरवरी 2020 तक घटी है।
पुलिस के मुताबिक वादी की बहन उर्मिला अतुल सूर्यवंशी को बेटा जन्मे और वह गोरा चिट्ठा पैदा हो इसलिए उन्होंने उसे मानसिक परेशानी दी और तरह-तरह की गोलियां खिलाईं। उसके बाद भी उन्हें जुड़वाँ लड़कियाँ हुईं। जन्म देने के छह माह बाद दोनों बेटियों को लेकर ससुराल आ गई। 26 नवंबर 2019 को, उर्मिला ने बच्चियों को स्तनपान कराने के बाद सुला दिया, लेकिन उसके पति ने बच्चियों को सोते समय सिद्धि (उम्र 7 माह) को बाहरी दूध पिला दिया, इसमें वह मर गयी। इसी तरह 6 फरवरी 2020 को दूसरी बेटी रिद्धि (उम्र 9 माह) सो रही थी। अतुल सूर्यवंशी ने सो रही बच्ची को भी बाहरी दूध पिलाकर मार डाला।सोते समय दूध श्वास नली में चले जाने से दम घुटने से लड़कियों की मौत हो गई।
अमोल सूर्यवंशी मेडिकल क्षेत्र से हैं।अभियोजकों का कहना है कि उन्हें पता है कि किसी की मौत के बाद भी पोस्टमॉर्टम में असली वजह कैसे सामने नहीं आएगी। वादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन, पुलिस द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के फैसले के मुताबिक पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अतुल सूर्यवंशी ने उर्मिला को एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है दिखाकर उसके नाम पर 50- 50 लाख की दो कंपनियों का टर्म इंश्योरेंस लिया। उसके बाद, अतुल सूर्यवंशी शिकायतकर्ता की बहन उर्मिला सूर्यवंशी को लेकर कार से पौड गया और कहा कि वह हिंजवड़ी में एक कंपनी में साक्षात्कार के लिए जा रहा है। दिखाया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उर्मिला सूर्यवंशी की मौत हो गई। वादी ने इस संबंध में अदालत का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि पौड पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है।
Created On :   19 July 2023 6:00 PM IST