राऊत के बयान के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को गोली मारने वाली बात कही थी - दीपक केसरकर

राऊत के बयान के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को गोली मारने वाली बात कही थी - दीपक केसरकर
  • दीपक केसरकर की सफाई
  • राऊत के बयान के बाद किया था पलटवार
  • मुख्यमंत्री ने खुद को गोली मारने वाली बात कही थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर दिए उस बयान पर स्पष्टीकरण दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि शिंदे का विद्रोह सफल नहीं होता तो वह खुद के सिर में गोली मार लेते। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में केसरकर ने कहा कि शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत ने कहा था कि 40 बागी विधायकों का शव महाराष्ट्र में पहुंचेगा। उस समय शिवसेना के बागी विधायक गोवाहटी में थे। इस पर शिंदे ने कहा था कि यदि राऊत हमें मारने वाले होंगे तो मैं नामर्द के हाथों से नहीं मरूंगा। मैं खुद के सिर में गोली मार लूंगा। केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गोली मारने वाली बात सांकेतिक के रूप में कही थी। शिंदे ने स्पष्ट कहा था कि यदि बागी विधायकों की संख्या दो-तिहाई नहीं होगी तो मैं विधायकों की सदस्यता को खतरे में नहीं आने दूंगा। केसरकर ने दावा किया कि शिवसेना में हुए विद्रोह के बाद शिंदे को भी पता नहीं था कि उन्हें शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायक समर्थन देंगे।

केसरकर के दावे को मंत्री भुमरे ने किया खारिज

केसरकर के मुख्यमंत्री को लेकर किए गए दावे को प्रदेश के फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे ने खारिज कर दिया है। भुमरे ने कहा कि मैं शिवसेना में हुए विद्रोह के शुरु से लेकर राज्य में नई सरकार बनने तक शिंदे के साथ में था। लेकिन मेरे सामने शिंदे ने खुद को गोली मारने वाली बात कभी नहीं कही थी।

मुख्यमंत्री के मन में अपराध की भावना क्यों आई थी - तपासे

मुख्यमंत्री के बारे में केसरकर के दावे पर प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि शिंदे के मन में अपराध की भावना क्यों आई थी? इसका खुलासा केसरकर को करना चाहिए। तपासे ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद शिंदे को भाजपा के इशारे पर चलना पड़ता है।

केसरकर ने क्या कहा था

इससे पहले गत 20 जून को रात में मुख्यमंत्री के विद्रोह को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। केसरकर ने कहा कि यदि जून 2022 में शिंदे का विद्रोह सफल नहीं होता तो वे खुद के सिर में गोली मार लेते। केसरकर के बयान पर शिवसेना सांसद राऊत ने कटाक्ष किया था।

Created On :   22 Jun 2023 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story