शिंदे-पवार गुट में मलाईदार विभागों को लेकर संघर्ष - अजित पवार ने शाह से की अच्छे पोर्टफोलियो देने की मांग

शिंदे-पवार गुट में मलाईदार विभागों को लेकर संघर्ष - अजित पवार ने शाह से की अच्छे पोर्टफोलियो देने की मांग
  • अजित पवार की शाह से मुलाकात
  • अच्छे पोर्टफोलियो दिए जाने की मांग
  • मलाईदार विभागों को लेकर संघर्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित पवार गुट) के शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए दस दिन बीतने के बावजूद उनके समर्थकों को मंत्रीपद तो मिल गए, लेकिन उन्हें अब तक विभाग नहीं मिल सके है। विभाग बंटवारे के मुद्दे पर विशेष रूप से शिंदे-पवार गुट में मलाईदार विभागों को लेकर संघर्ष देखने को मिल रहा है। इस बीच बुधवार को अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पवार गुट ने शाह से उन्हें अच्छे पोर्टफोलियो, जिसमें वित्त मंत्रालय दिए जाने की मांग की है। सूत्रों का यह भी कहना है कि वित्त विभाग अजित पवार को ही दिया जा सकता है।

शाह के आवास पर इन नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक चली। बैठक के बाद पवार और पटेल मीडिया से बचते निकल गए। बैठक से पहले प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे बीच विभाग बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना के पास पहले से जो विभाग है, उसमें से राकांपा (अजित पवार गुट) को कौन से विभाग देना है और किस गुट को कौन से विभाग आवंटित करना है इसको लेकर चर्चा चल रही है। साथ ही कहा कि अगले 1-2 दिन में राज्य मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान विभागों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं करेंगे। शिंदे फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद से अजित पवार की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भेंट नहीं हुई थी। इसलिए शाह से वे औपचारिक भेंट करने दिल्ली आए है।

अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल के साथ हसन मुश्रीफ भी दिल्ली आए थे। पटेल ने बताया की मुश्रीफ अपने व्यक्तिगत काम के लिए दिल्ली आए है। साथ ही पटेल ने कहा कि 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में वे शामिल होंगे।

Created On :   13 July 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story